Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकPoco C71: 6.88 इंच की डिस्प्ले, 12GB RAM के साथ मिल सकती...

Poco C71: 6.88 इंच की डिस्प्ले, 12GB RAM के साथ मिल सकती है 5200mAh की पावरफुल बैटरी; Flipkart पर इस दिन मारेगा ग्रैंड एंट्री

Date:

Related stories

Poco C71: बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन हमेशा से ही लोगों की पसंद में रहते हैं। अगर आप भी किसी धमाकेदार बजट मोबाइल का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका यह इंतजार जल्दी समाप्त हो सकता है। पोको सी71 फोन का औपचारिक तौर पर ऐलान हो गया है। यह फोन 4 अप्रैल 2025 को Flipkart पर जोरदार एंट्री मारेगा। पोको ने अपने आगामी फोन की झलक दिखा दी है। ऐसे में पोको फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को पोस्ट कर दिया गया है। इंटरनेट पर Poco C71 Price को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पोको सी71 की कीमत बजट सेगमेंट के तौर पर सामने आएगी।

Poco C71 में धूम मचाएगी 6.88 इंच की डिस्प्ले

स्मार्टफोन मेकर ने अपकमिंग फोन पोको सी71 को अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर करार दिया है। साथ ही Flipkart पर मोबाइल के बैक लुक को दिखाते हुए इसके कुछ फीचर्स की जानकारी साझा की है। फ्लिपकार्ट पर बताया गा है कि इस फोन में 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी।

यह फोन 5200mAh की पावरफुल बैटरी के साथ धमाका मचाएगा। इसके साथ 15W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। Poco C71 Price 7000 रुपये के भीतर रह सकती है। फोन मेकर ने फ्लिपकार्ट पर बताया है कि इस फोन को 7 हजार रुपये के सेगमेंट में उतारा जाएगा। पोको सी71 की कीमत 7000 रुपये में धमाका कर सकती है।

स्पेक्सपोको सी71 की दमदार डिटेल
चिपसेटUnisoc T7250
डिस्प्ले6.88 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-2TB
बैटरी5200mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा32MP+32MP
फ्रंट कैमरा8MP

पोको सी71 को स्पेशल बनाएगा 32MP का ड्यूल रियर कैमरा

Flipkart पर बताया गया है कि Poco C71 बजट फोन में 32MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही 8MP का सेल्फी कैमरा जोरदार एंट्री लेगा। इस फोन को 12GB RAM के साथ लाया जाएगा। इसमें 6GB की वर्चुअल रैम का विकल्प मिलेगा। इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

फ्लिपकार्ट पर इस फोन को प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिजाइन के साथ उतारा गया है। इस फोन में Power Black, Cool Blue और Desert Gold कलर के ऑप्शन मिलेंगे। इसे IP52 की रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसका AnTuTu स्कोर 300K से अधिक बताया जा रहा है। Poco C71 Price काफी लोगों को पसंद आ सकता है। मगर अभी तक पोको सी71 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories