Poco F7: मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में पोको एक्स7 5जी फोन ने काफी धूम मचाई थी। ऐसे में अब चर्चा है कि फोन मेकर अपनी दूसरी फेमस स्मार्टफोन सीरीज में नया फोन लाने वाली है। आगामी पोको एफ7 फोन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको एफ7 फोन मिडरेंज मार्केट में तहलका मचा सकता है। इस फोन में कई मॉर्डन खूबियों को शामिल किया जा सकता है।
पोको एफ7 में गेमर्स की आएगी मौज!
स्मार्टफोन की बैटरी पावर में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी फोन Poco F7 में भी 6500mAh की बैटरी क्षमता मिल सकती है। इसके साथ 90W का अल्ट्रा फ्लैश चार्जर दिया जा सकता है। यह चार्जर काफी कम टाइम में बैटरी फुल कर सकता है। इसके अलावा कई अन्य खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि इस फोन में 3D Ice Cooling टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। इस तकनीक की वजह से गेमर्स को काफी फायदा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि फोन में गेमिंग के दौरान डिवाइस गर्म नहीं होगा।
स्पेक्स | पोको एफ7 की लीक खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8s Gen 4 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.83 इंच |
बैटरी | 6500mAh |
रियर कैमरा | 50MP+12MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 20MP |
Poco F7 AnTuTu Score
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले पोको एफ7 फोन में गेमिंग का अनुभव बेहतर हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको एफ7 का अंतूतू स्कोर 2843461 अंक रह सकता है। ऐसे में यह फोन गेमर्स की पसंद बन सकता है।
POCO F7 Price in India
लीक खबरों में बताया जा रहा है कि पोको एफ7 फोन मिडरेंज कैटेगरी में स्वैग के साथ दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको एफ7 की इंडिया में कीमत 25 से 35000 रुपये के करीब होने की संभावना है।
Poco F7 Launch Date
बीती कई मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो दावा किया गया है कि पोको का अपकमिंग फोन जुलाई तक ग्लोबल लॉन्च हो सकता है। पोको एफ7 की लॉन्च डेट जुलाई के आखिर में हो सकती है। मगर अभी फोन निर्माता पोको ने इस बाबत कुछ भी औपचारिक नहीं कहा है।