Home टेक Poco M7 Plus: क्या 7000mAh की बैटरी के साथ गर्दा उड़ाएगा 100W...

Poco M7 Plus: क्या 7000mAh की बैटरी के साथ गर्दा उड़ाएगा 100W का फ्लैश चार्जर? पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में मार सकता है धमाकेदार एंट्री

Poco M7 Plus: अपकमिंग पोको एम7 प्लस स्मार्टफोन किफाएती दाम में जोरदार एंट्री मार सकता है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का फ्लैश चार्जर आते ही धूम मचा सकता है।

Poco M7 Plus
Photo Credit: Google, Poco M7 Plus की संभावित फोटो

Poco M7 Plus: स्मार्टफोन मार्केट में आजकल काफी कंपनियां एंट्री लेवल या बजट सेगमेंट के फोन पर फोकस कर रही हैं। इसमें Vivo, Motorola, Samsung, iQOO, Redmi और Poco का नाम शामिल है। पोको कंपनी किफाएती दाम में अपना दमदार फोन लाने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट पर आगामी पोको एम7 प्लस स्मार्टफोन की जोरदार चर्चा चल रही है।

Poco M7 Plus Launch Date in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको अपने अपकमिंग पॉकेट फ्रेंडली फोन को अगस्त महीने में Flipkart पर उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको एम7 प्लस की इंडिया में लॉन्च डेट 15 अगस्त 2025 के आसपास रहने की संभावना है।

Poco M7 Plus Price in India

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पोको का अपकमिंग फोन बजट कैटेगरी में एंट्री मार सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको एम7 प्लस की इंडिया में कीमत 15000 रुपये के करीब रहने की आशंका है।

Poco M7 Plus Specifications

हालिया लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी फोन पोको एम7 प्लस में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 100W का फ्लैश चार्जर आने की संभावना है। ऐसे में यूजर्स काफी कम टाइम में फोन को फुल चार्ज कर सकेंगे। साथ ही इसमें सिलिकॉन बैटरी के साथ बढ़िया बैटरी लाइफ दी जा सकती है। पोको एम7 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स के तहत Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिल सकती है। इसमें एंड्रयड 15 ओएस का सपोर्ट भी आने की उम्मीद है।

स्पेक्सपोको एम7 प्लस की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.98 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

पोको एम7 प्लस में मिलेगी 6.98 इंच की धांसू स्क्रीन

कई अन्य लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आगामी Poco M7 Plus स्मार्टफोन में 6.98 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस आने की संभावना है। वहीं, कंपनी पोको एम7 प्लस के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दे सकती है। जबकि आगे की तरफ, 32MP का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पोको ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version