Monday, May 19, 2025
HomeटेकPoco M7 Pro 5G, C75 5G: दमदार प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले के...

Poco M7 Pro 5G, C75 5G: दमदार प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले के साथ Flipkart पर लॉन्च हुए पोको के दो नए स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

Date:

Related stories

Poco M7 Pro 5G, C75 5G: बीते कुछ समय में पोको ने फोन बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है। पोको ने एंट्री लेवल से लेकर मिडरेंज तक में कई धमाकेदार मॉडल उतारे हैं। अब पोको ने अपने ग्राहकों को एकसाथ डबल मजा दिया है। पोको ने मंगलवार शाम 5 बजे अपने दो नए स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G, C75 5G को Flipkart पर लॉन्च कर दिया है। चाइनीज फोन कंपनी इन दोनों फोन के कुछ फीचर्स के बारे में पहले ही बता चुकी थी। इन दोनों ही स्मार्टफोन में भर-भरकर दमदार खूबियां दी गई हैं। चलिए आगे जानते हैं इनकी आगे की डिटेल्स।

Poco M7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • नए फोन Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ एमोलेड डिस्प्ले में 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमें 2100 निट्स की ब्राइटनेस भी दी गई है।
  • पोको ने इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है। इस दमदार प्रोसेसर के साथ शाओमी हाइपर ओएस और 16GB की रैम दी गई है। कंपनी ने बताया है कि इसमें LIT परफॉर्मेस मिलेगी।
  • कंपनी ने इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। फोन में 5110mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा। साथ ही इसमें 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
  • इस मोबाइल में रियर साइड पर 50MP का सोनी LYT कैमरा सेंसर और 2MP का लैंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलता है।
स्पेक्सPoco M7 Pro 5G
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा
बैटरी5110mah
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा20MP

जानिए Poco M7 Pro 5G की कीमत

चाइनीज फोन मेकर ने Poco M7 Pro 5G फोन के 6GB रैम और 128GB वाले मॉडल का दाम 13999 रुपये रखा है। वहीं, 8GB रैम और 256GB वाले मॉडल का दाम 15999 रुपये है। इस फोन को Flipkart पर 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।

Poco C75 5G की खूबियां

  • वहीं, पोको ने Poco C75 5G फोन को शानदार फीचर्स के साथ उतारा है। इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 चिप दी गई है।
  • पोको के नए फोन में 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें सारी डिटेल साफ नजर आएगी।
  • इस फोन को चलाने के लिए 5160mah की तगड़ी बैटरी मिली है। इस तरह से इसमें मजबूत बैकअप मिलेगा। इसमें 18W का चार्जर मिलता है।
  • पोको के इस फोन को 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ हाइपर ओएस पर काम करेगा। इस फोन में भी 2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेगी।
  • इस मोबाइल में बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिला है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 1.8MP का दूसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का आगे की तरफ कैमरा मिला है।
फीचर्सPoco C75 5G
डिस्प्ले6.88 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 4s Gen 2
बैटरी5160mah
बैक कैमरा50MP+1.8MP
सेल्फी कैमरा5MP

Poco C75 5G का दाम

एंट्री लेवल Poco C75 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 7999 रुपये रखा गया है। इस फोन को Flipkart पर 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories