POCO X7 Pro 5G: Smartphone इंडस्ट्री में पोको एक बार फिर अपने नए फोन के साथ तैयार है। पोको ने हाल ही में एम सीरीज के तहत एक गजब का स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसे में अब POCO X7 Series के अतर्गत पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन धमाका कर सकता है। स्मार्टफोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि पोको एक्स 7 सीरीज को Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 9 जनवरी 2025 को शाम 5: 30 बजे फ्लिपकार्ट पर उतारा जाएगा।
POCO X7 Pro 5G की लीक डिटेल्स
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन मेकर POCO X7 Series के तहत पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन को 2 वेरिएंट में उतार सकती है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लाने की संभावना है। पोको एक्स 7 सीरीज के अन्य मॉडलों में स्टोरेज वेरिएंट को बढ़ाया भी जा सकता है। मगर फिलहाल POCO X7 Pro 5G के अलावा किसी और मॉडल की कोई सूचना नहीं है।
POCO X7 Series के इस मॉडल में मिलेगी बड़ी बैटरी?
खबरों में अलग-अलग दावों के तहत पोको एक्स 7 सीरीज के POCO X7 Pro 5G फोन लार्ज बैटरी क्षमता देखने को मिल सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6000mah की बैटरी मिलने की आशंका है। इसके साथ 90W का फास्ट वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। लीक जानकारी के मुताबिक, यह 42 मिनट में पूरे फोन को चार्ज कर देगा।
POCO X7 Pro 5G की लीक खूबियां
स्मार्टफोन मेकर पोको की POCO X7 Series को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। कई लीक्स में बताया जा रहा था कि पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन को Flipkart पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में यह लीक्स सही साबित हुआ। पोको फोन कंपनी ने एक्स पर इसकी ऑफिशियल पुष्टि कर दी है। POCO X7 Pro 5G फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। साथ ही Smartphone में MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC प्रोसेसर आने की संभावना है।
फीचर्स | पोको के अपकमिंग फोन की लीक डिटेल |
स्क्रीन | 6.67 इंच |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC |
बैटरी | 6000mah |
रियर कैमरा | 50MP |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
पोको एक्स 7 प्रो 5जी के संभावित फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि POCO X7 Series के तहत पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन में रियर साइड पर 50MP का सोनी कैमरा मिल सकता है। पोको एक्स 7 सीरीज में आने वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 ओएस आने की लीक खबर है। हालांकि, कंपनी ने स्पेक्स के बारे में कोई सूचना शेयर नहीं की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।