Google Pixel 10 Pro Fold 5G: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार गूगल ने अभी हालहि में Google 10 Series को लॉन्च किया है। इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Google Pixel 10 Pro Fold फोन को पेश किया है। ये इस सीरीज का सबसे महंगा और पावरफुल Smartphone माना जा रहा है। इसमें गूगल का ही Gemini AI दिया गया है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरु हो गई है। अगर आप भी किताब की तरह खुलने वाले इस फोल्डेबल फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे किफायती No-cost EMI पर खरीद सकते हैं।
Google Pixel 10 Pro Fold Price और प्री-बुकिंग
गूगल की आधिकारिक फोन वेबसाइट पर आप Google Pixel 10 Pro Fold को बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के प्रतिमाह किस्त पर खरीद सकते हैं। इस 1,72,999 रुपए वाले फोन 7 हजार 208 रुपए की प्रतिमाह EMI पर खरीद सकते हैं।

इससे आपको 25000 से ज्यादा की बचत होगी। इसे Google Store से भी प्री- बुक किया जा सकता है।Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत 1,56,751 रुपये से लेकर 1,87,329 रुपये तक है। ये फोल्डेबल फोन 256GB , 512GB और और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में मौजूद है। ये फोन मूनस्टोन कलर में मिलेगा। आपको बता दें, भारत में सिर्फ इसका 256GB स्टोरेज वेरियंट ही है।
Google Pixel 10 Pro Fold फोन के Specifications और Features
फीचर | Google Pixel 10 Pro Fold |
कवर डिस्प्ले | 6.4 इंच की OLED कवर डिस्प्ले दी गई है । |
इनर डिस्प्ले | 8.0 इंच की OLED अंदर की डिस्प्ले है। |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 16 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। |
प्रोटेक्शन ग्लास | Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन ग्लास मिल रहा है। |
प्रोसेसर | Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 चिप से लैस है। |
बैटरी/ चार्जर | 5015mAh की बैटरी और 30W का फास्ट चार्जर मिल रहा है। |
कैमरा | 48MP का मेन वाइड कैमरा , 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस , जूम के लिए 10.8MP का 5x Telephoto लेंस और 10MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। |
Google Pixel 10 Pro Fold की सेल और डिलीवरी डेट अभी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन आप गूगल की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।