शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमख़ास खबरेंRealme 13 Pro 5G vs OPPO Reno 12 5G: कैमरा से लेकर...

Realme 13 Pro 5G vs OPPO Reno 12 5G: कैमरा से लेकर फीचर्स तक, सभी मामलों में धाकड़ हैं ये स्मार्टफोन्स; जानें अंतर

Date:

Related stories

Realme 13 Pro 5G vs OPPO Reno 12 5G: आधुनिक युग में स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ा है। हालाकि तमाम विकल्पों को बीच भी लोग असमंजस की स्थिति में आ जाते हैं कि उनके लिए बेहतर क्या है और वे किस फोन को खरीद बेहतर अनुभव हासिल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं और असमंजस की स्थिति में है तो ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। दरअसल इस लेख के माध्यम से हम आपको Realme 13 Pro 5G और OPPO Reno 12 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे और साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे से लेकर कीमत व अन्य फीचर को लेकर विस्तार से जानकारी देंगे।

Realme 13 Pro 5G और OPPO Reno 12 5G की कीमत

स्मार्टफोन खरीदने की बात जब भी होती है तब इंसान सबसे पहले अपने जेब टटोलता है कि उसका बजट क्या है। ऐसे में हम भी आपको पहले Realme 13 Pro 5G और OPPO Reno 12 5G की कीमत बता देते हैं ताकि आप बजट को लेकर पूरी तरह से आश्वत हो जाएं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Realme 13 Pro 5G (8GB RAM/128 GB स्टोरेज) स्मार्टफोन की कीमत वर्तमान में 26999 रुपये है। वहीं OPPO Reno 12 5G (8GB RAM/256 GB स्टोरेज) स्मार्टफोन की कीमत 32999 रुपये है। ध्यान रहे कि बीतते समय के साथ इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव संभव है।

Realme 13 Pro 5G और OPPO Reno 12 5G के बीच अंतर

Realme 13 Pro 5G और OPPO Reno 12 5G स्मार्टफोन कई मायनो में अलग है। ऐसे में आइए हम आपको इनमें प्रमुख अंतर के बारे में बताते हैं-

फीचर Realme 13 Pro 5GOPPO Reno 12 5G
डिस्प्ले 6.7 इंच6.7 इंच
बैटरी 5200 mAh 5000 mAh
कैमरा (रियर)50MP + 8MP + 2MP50MP + 8MP + 2MP
कैमरा (फ्रंट)32MP32MP
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen2 ProcessorDimensity 7300 Energy Processor
OSAndroid 14Android 14
सिम Dual Sim सेटअप की क्षमताDual Sim सेटअप की क्षमता

कैमरा की समानता

Realme 13 Pro 5G और OPPO Reno 12 5G स्मार्टफोन में कीमत का अंतर तो है लेकिन दोनों स्मार्टफोन में कैमरा एक समान है। इन दोनों स्मार्टफोन में रियर कैमरे की क्षमता 50MP + 8MP + 2MP है तो वहीं फ्रंट कैमरा 32MP के साथ उपलब्ध है। ऐसे में अगर आपक बेस्ट कैमरा की तलाश में हैं तो कम कीमत में Realme 13 Pro 5G को विकल्प बनाया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories