Home टेक Realme 16 Pro Plus 5G: क्या 8000mAh की बैटरी के साथ आएगा...

Realme 16 Pro Plus 5G: क्या 8000mAh की बैटरी के साथ आएगा अपकमिंग रियलमी फोन? 200MP का कैमरा बदल देगा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस; जानें लीक्स

Realme 16 Pro Plus 5G: आगामी रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी मोबाइल में अब तक का सबसे आकर्षक कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीनों की बल्ले-बल्ले हो सकती है।

Realme 16 Pro Plus 5G
Realme 16 Pro Plus 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Realme 16 Pro Plus 5G: अगर आप रियलमी फैन हैं, तो आपको खुश होने की जरूरत है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी जल्द ही इंडियन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। इस अपकमिंग मोबाइल में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर से लेकर कैमरा सेटअप तक भी काफी आलीशान रहने की संभावना है। हालांकि, अभी तक फोन मेकर ने इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है। मगर फिर भी इंटरनेट पर इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

Realme 16 Pro Plus 5G से कब उठेगा पर्दा?

लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी मोबाइल जनवरी से मार्च 2026 के बीच में बाजार में ग्रैंड एंट्री ले सकता है। मगर कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मोबाइल को 2026 के मिड तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी की कितनी होगी कीमत

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी को मिडरेंज सेगमेंट में उतारा जा सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका संभावित प्राइस 30 से 35000 रुपये के करीब रखा जा सकता है।

बैटरी क्षमता आते ही मचाएगी तहलका

आजकल आने वाले अधिकतर फोन्स में डिस्प्ले, बैटरी और कैमरे को एडवांस और दमदार खूबियों से लैस किया जा रहा है। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती है। अपकमिंग फोन रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी में 8000mAh की बैटरी सपोर्ट मिल सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 2 दिन चलने की क्षमता से लैस होगी। इसमें बैटरी ऑप्टिमाइज्ड फीचर शामिल करने की योजना है। साथ ही 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने का अनुमान है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में बताया गया है कि इसमें 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

स्पेक्सरियलमी 16 प्रो प्लस 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आलीशान कैमरा सेटअप लोगों को बनाएगा दीवाना

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि रियलमी के आगामी मोबाइल में 200MP का प्रमुख कैमरा दिया जा सकता है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी करने वाले यूजर्स की मौज आ सकती है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस आने का अनुमान है। सामने की तरफ भी 50MP का फ्रंट शूटर मिलने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, फोन कंपनी ने इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version