मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकRealme GT 8 Pro 5G स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए बनेगा बेस्ट फोन,...

Realme GT 8 Pro 5G स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए बनेगा बेस्ट फोन, दमदार डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर भी उड़ाएगा गर्दा; जानें लेटेस्ट लीक्स

Date:

Related stories

Realme GT 8 Pro 5G: फोन का कैमरा इतना बड़ा फैक्टर है कि हर कंपनी फोन के कैमरा स्पेक्स पर खास ध्यान देती है। बीते दिनों ओप्पो के एफ सीरीज मोबाइल में भी काफी दमदार कैमरा जोड़ा गया था। ऐसे में अब फोन निर्माता रियलमी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वह अपने आगामी फोन में खास तकनीक का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बताया है कि रियलमी जीटी 8 प्रो 5जी में सबसे गहन इमेजिंग सेंसर दिया जाएगा। इससे यूजर्स को आलीशान स्ट्रीट फोटोग्राफी मिलेगी।

Realme GT 8 Pro 5G की इंडिया में लॉन्च और कीमत की संभावित डिटेल

अभी तक फोन मेकर ने रियलमी जीटी 8 प्रो 5जी फोन को लेकर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। मगर कई लीक्स में दावा किया गया है कि इसे इसी साल इंडिया में उतारा जा सकता है। बता दें कि इस फोन को इसी महीने चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना है। वहीं, इसके प्राइस पर कई लीक्स सामने आ रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस मोबाइल का दाम 45 से 55 000 रुपये के बीच रख सकती है। फिलहाल यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है।

स्ट्रीट फोटोग्राफी के जरिए किंग बन सकता है रियलमी जीटी 8 प्रो 5जी

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि आगामी स्मार्टफोन में रिको जीआर मोड की सुविधा होगी। इस वजह से यूजर्स को स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए दमदार फोटो मिल सकते हैं। इसके साथ सिग्नेचर जीआर शटर क्लिक साउंड, स्नैप मोड फोकस प्रीसेट और दो लोकप्रिय फोकल लंबाई प्रदान करेगा। वहीं, लीक्स के मुताबिक, इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा आने की चर्चा है। इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 8 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

शक्तिशाली चिपसेट गेमर्स को भी बना सकती है दीवाना

ताजा लीक्स की मानें, तो रियलमी कंपनी अपने आगामी फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दे सकती है। इसकी स्क्रीन में 2K रिजॉल्यूशन के साथ 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेट देखने को मिल सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट इसमें कई धाकड़ खूबियां जोड़ सकता है। इस ताकतवर प्रोसेसर में 4 मिलियन से अधिक अंतूतू स्कोर मिलने की संभावना है। इससे फोन गेमर्स को भी बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है। हालांकि, अभी तक रियलमी ने इसकी किसी भी खूबी को औपचारिक तौर पर रिवील नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories