Home टेक Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G: स्लीक डिजाइन, बड़ी बैटरी,...

Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G: स्लीक डिजाइन, बड़ी बैटरी, एआई पावर्ड कैमरा, तूफानी परफॉर्मेंस, दोनों में से किसे खरीदना फायदे का सौदा? जानें अंतर

Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G: फोन मेकर रियलमी ने मंगलवार को इंडिया में नार्जो 90 5जी और नार्जो 90एक्स 5जी फोन्स को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन में जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं।

Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G
Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G, Photo Credit: Google

Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G: नए साल से पहले किसी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं, तो रियलमी ने आपके लिए 2 विकल्प दे दिए हैं। रियलमी नार्जो 90 5जी सीरीज आज इंडिया में लॉन्च हो गई है। फोन मेकर ने रियलमी नार्जो 90 5जी और रियलमी नार्जो 90एक्स 5जी को उतार दिया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इनके कई खास फीचर्स रिवील कर दिए थे। ऐसे में इंटरनेट पर काफी समय से इनकी चर्चा हो रही है। ऐसे में इस खबर में जानिए रियलमी नार्जो 90 5जी बनाम नार्जो 90एक्स 5जी में से किसे खरीदना आपके लिए सही ऑप्शन साबित होगा।

Realme Narzo 90 5G vs Narzo 90x 5G की कितनी है कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी नार्जो 90 5जी की संभावित कीमत 17999 रुपये रखी जा सकती है। वहीं, रियलमी नार्जो 90एक्स 5जी का अनुमानित दाम 14999 रुपये रहने की आशंका है। हालांकि, इनकी सटीक कीमतों की जानकारी इनके लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी। इसे 16 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

रियलमी नार्जो 90 5जी को खास बना सकती हैं ये खूबियां

फोन मेकर ने दावा किया है कि रियलमी नार्जो 90 5जी मोबाइल में पेंसिल से भी कम मोटाई मिलती है। इसमें 7.79एमएम की थिकनेस दी गई है। ऐसे में इसका लुक काफी आकर्षक और शानदार है। इस डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट शामिल कर सकती है। इसमें गोरिल्ला ग्लास का बढ़िया प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 60W का वायर्ड चार्जर आएगा। इसके रियर पैनल पर 50एमपी का एआई पावर्ड ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, आगे की तरफ 16एमपी का सेल्फी सेंसर मिलने का अनुमान है।

रियलमी नार्जो 90एक्स 5जी में मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

उधर, रियलमी नार्जो 90एक्स 5जी की बात करें, तो इसमें भी 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। फोन में बढ़िया स्क्रीन प्रोटेक्शन और दमदार ब्राइटनेस आने की उम्मीद है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें भी 7000mAh की बैटरी के साथ 60W का वायर्ड चार्जर शामिल किया जाएगा। बैक साइड पर 50एमपी का एआई पावर्ड ड्यूल रियर कैमरा सेटअप किसी को भी दीवाना बना सकता है। सेल्फी के लिए सामने की ओर 16एमपी का सेंसर जोड़ा जा सकता है।

स्पेक्सरियलमी नार्जो 90 5जी की लीक डिटेल्सरियलमी नार्जो 90एक्स 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400
रैम-स्टोरेज8GB-128GB8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच 6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz 144Hz
बैटरी7000mAh 7000mAh
चार्जर60W 60W
रियर कैमरा50MP+50MP50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP16MP

दोनों में से किसका चयन करना सही?

रियलमी नार्जो 90 5जी और रियलमी नार्जो 90एक्स 5जी अभी तक लॉन्च नहीं हुए हैं। ये दोनों ही फोन्स कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाले हैं। इन दोनों मोबाइल को रियलमी की आधिकारिक साइट के साथ अमेजन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। ऐसे में आप इन दोनों में से किसी भी फोन को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

Exit mobile version