Home ख़ास खबरें Vivo X300 Pro 5G: प्राइस ड्रॉप अलर्ट! फ्लैगशिप फोन पर हजारों बचाने...

Vivo X300 Pro 5G: प्राइस ड्रॉप अलर्ट! फ्लैगशिप फोन पर हजारों बचाने का गोल्डन मौका, फोटोग्राफी में देता है डीएसएलआर को कड़ी टक्कर

Vivo X300 Pro 5G: वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन का दाम काफी कम हो गया है। सेल में इसे लेने पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है। इसमें दमदार कैमरा सेटअप शामिल किया गया है।

Vivo X300 Pro 5G, Photo Credit: Flipkart

Vivo X300 Pro 5G: अगर आप इंटरनेट और फोन का सही इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता होगा कि साल के आखिर में ऑनलाइन सेल चलती हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट पर इन दिनों फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल जारी है। यह सेल 12 से 21 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस सेल में कई कैटेगरी के तहत तगड़े फोन्स सस्ते दाम पर बेचे जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप नए साल से पहले किसी शक्तिशाली और यूनिक फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी फ्लैगशिप मोबाइल पर हजारों रुपये की सेविंग करने का सुनहरा चांस है।

फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में Vivo X300 Pro 5G पर हजारों रुपये का डिस्काउंट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन को 8 फीसदी की छूट के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन की एमआरपी 119999 रुपये रखी गई है। मगर ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 109999 रुपये का भुगतान करना होगा। इस डील में यूजर्स को 10000 रुपये की बचत हो सकती है। साथ ही 5 फीसदी का कैशबैक, बैंक ऑफर्स और कई पार्टनर डील्स का भी लाभ लिया जा सकता है। ऐसे में आपकी अच्छी सेविंग होने की उम्मीद है।

Photo Credit: Flipkart

फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर उठाएं एक्सचेंज ऑफर का लाभ

शॉपिंग कंपनी इस प्रीमियम फोन पर 57400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान कर रही है। अगर आपको यह ऑफर मिल गया, तो आपको वीवो का फोन काफी कम दाम पर मिल सकता है। हालांकि, सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर अपने एरिया का पिनकोड डालकर एक्सचेंज ऑफर को चेक करना होगा। ऑफर उपलब्ध होने के बाद मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी। साथ ही एक सही कंडीशन वाला पुराना मोबाइल भी जमा करना होगा।

स्पेक्सवीवो एक्स300 प्रो 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 
बैटरी6510mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स300 प्रो 5जी में मिलता है आलीशान कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने वीवो एक्स300 प्रो 5जी में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप रखा गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी सेंसर, 50एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200एमपी का टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है। इसका मुख्य कैमरा 3.5 गुना ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। वही, इसका टेलीफोटो कैमरा 100 गुना डिजिटल जूम के साथ दिया गया है। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश दी गई है। आगे की तरफ भी 50एमपी का वाइड एंगल लेंस शामिल किया गया है, जो कि फुल एचडी फ्रेम के साथ सेल्फी फोटो खींचता है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर और 6.78 इंच की धांसू डिस्प्ले देखने को मिलती है। पावर के लिए 6510mAh की बैटरी और 90 वाट का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version