Thursday, April 24, 2025
HomeटेकRealme P3 Ultra 5G: 12GB RAM के साथ गेमर्स को दीवाना बनाएगा...

Realme P3 Ultra 5G: 12GB RAM के साथ गेमर्स को दीवाना बनाएगा GT बूस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस! कैमरे में धमाका कर सकते हैं AI स्पेक्स

Date:

Related stories

Realme P3 Ultra 5G: गेमर्स को ध्यान में रखकर रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को पेश किए जाने की संभावना है। फोन कंपनी पहले ही बता चुकी है कि इस फोन को 19 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में रियलमी फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फोन को उतारने से पहले ही कंपनी कई सारी खूबियों को रिवील कर चुकी है।

मगर इसके बाद भी रियलमी फैन्स के बीच काफी अधिक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। अगर फोन मोबाइल में भारी गेमिंग का आनंद लेते हैं, तो आपको यह फोन रास आ सकता है। Realme P3 Ultra 5G Price पर जमकर सर्च किया जा रहा है। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की कीमत जानने के लिए काफी लोग बेताब हैं।

Realme P3 Ultra 5G गेमर्स को बनाएगा दीवाना

स्मार्टफोन मेकर रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी फोन में 12GB RAM के साथ 256GB की स्टोरेज देगी। इसके साथ GT बूस्ट तकनीक के जरिए गेमर्स को काफी स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में बिना किसी परेशानी के BGMI गेम खेला जा सकता है। इसमें 2500HZ का टच सैपलिंग रेट मिलेगा। गेमिंग के दौरान यह फोन हाई फ्रेम रेट को सपोर्ट करेगा।

इसके साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा वीसी कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। इस वजह से फोन पर लंबे समय तक बिना गर्म हुए गेम खेली जा सकती है। Realme P3 Ultra 5G Price मिडरेंज कैटेगरी के हिसाब से तय हो सकती है। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की कीमत पर कंपनी ने दावा किया है कि यह 25000 रुपये के भीतर दस्तक देगा।

स्पेक्सरियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350 Ultra
डिस्प्ले6.83 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी के कैमरे में मिल सकते हैं कई पावरफुल एआई फीचर्स

अगर आप स्मार्टफोन में एडवांस कैमरा खूबियां चाहते हैं, तो Realme P3 Ultra 5G आपके लिए एकदम धांसू विकल्प हो सकता है। कंपनी ने बताया है कि इसमें रियर पैनल पर डबल कैमरा दिया है। इसमें 50MP Sony IMX 896 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।

फोन मेकर ने दावा किया है किया है यह कम रोशनी होने के बाद भी काफी जानदार फोटो देगा। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ कई धाकड़ एआई फीचर्स मिल सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने कैमरे की एआई खूबियों को रिवील नहीं किया है। Realme P3 Ultra 5G Price 24999 रुपये से शुरू हो सकती है। रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी की कीमत 29999 रुपये तक जा सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories