Monday, May 19, 2025
HomeटेकRedmi Turbo 4 Pro: अब तक की सबसे बड़ी 7550mAh की बैटरी,...

Redmi Turbo 4 Pro: अब तक की सबसे बड़ी 7550mAh की बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ धूम मचा रहा है 50MP कैमरा! जानें कीमत

Date:

Related stories

Redmi Turbo 4 Pro: शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत बैटरी सेगमेंट में तहलका मचा दिया है। रेडमी टर्बो 4 प्रो स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी पावर को जोड़ा गया है। इस फोन में 7550mAh बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही 90W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। इसी वजह से इस मिडरेंज मोबाइल ने आते ही मार्केट में भूचाल ला दिया है। अगर आप अपने फोन की कम पावर वाली बैटरी क्षमता से परेशान रहते हैं, तो रेडमी का नया मोबाइल आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है।

Redmi Turbo 4 Pro Launch Date in India

अगर आप रेडमी टर्बो 4 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस फोन के केवल चीन की डोमेस्टिक मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ हफ्तों में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं, रेडमी टर्बो 4 प्रो की इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं है।

रेडमी टर्बो 4 प्रो में धूम मचाएगा धाकड़ Snapdragon प्रोसेसर

नामी फोन मेकर ने Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर काफी एडवांस क्षमताओं के साथ आता है। इसमें 4nm फेब्रिकेशन तकनीक का यूज किया गया है। यह 8 कोर Kryo CPU के साथ 3.0GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसमें 6.83 इंच की OLED डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। स्क्रीन पर 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस बहुत तेज धूप में भी आसानी से यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस जोड़ा गया है। साथ ही 20MP का सेल्फी शूटर दिया गया है।

स्पेक्सरेडमी टर्बो 4 प्रो
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
स्क्रीन6.83 इंच
बैटरी7550mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा20MP

Redmi Turbo 4 Pro Price in India

बता दें कि रेडमी टर्बो 4 प्रो की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 25700 रुपये, 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 29300 रुपये, 16GB + 512GB वेरिएंट 31600 रुपये और 16GB + 1TB वेरिएंट के लिए 35100 रुपये निर्धारित की गई है। यह सभी दाम चीन के बाजार के लिए हैं। यह फोन इंडिया में उपलब्ध नहीं है, ऐसे में रेडमी टर्बो 4 प्रो की इंडिया में कीमत की कोई जानकारी नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories