Samsung Galaxy A26 5G: इस दिवाली पर सैमसंग का आलीशान स्मार्टफोन बेहद ही सस्ते दाम पर बिक रहा है। फ्लिपकार्ट से सैमसंग के इस फोन को खरीदने के बाद आपकी हजारों रुपये की सेविंग हो जाएगी। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी फोन में स्टाइलिश डिजाइन, दमदार बैटरी और जानदार कैमरा देखने को मिलता है। ऐसे में इसके फीचर्स भी आपको निराश नहीं करेंगे। इस फेस्टिव सीजन में इससे बढ़िया डील नहीं मिल सकती है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं इस फोन पर मिल रही पूरी डील की जानकारी।
दिवाली पर सस्ते दाम में खरीदें तगड़ा Samsung Galaxy A26 5G फोन
फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी फोन को 14 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है। शॉपिंग साइट पर इस फोन का असली दाम 27999 रुपये रखा गया है। मगर ऑफर के बाद इसका प्राइस घटकर 23999 रुपये रह जाता है। साथ ही इस पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और अन्य डील्स का लाभ उठाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी फोन पर ऐसे मिल सकता है एक्सचेंज ऑफर का लाभ
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी फोन पर 18250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद मोबाइल का दाम कम होकर 5749 रुपये रह जाता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट से एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करना होगा। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इस बात का ध्यान रखें कि इस फोन पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर हर शहर में अलग-अलग हो सकता है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी |
चिपसेट | Exynos 1380 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-128GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5000mAh |
चार्जर | 25W |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 13MP |
जबरदस्त फोन के धाकड़ फीचर्स
फोन मेकर ने इस फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50ंMP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 13MP का वाइड एंगल सेल्फी शूटर सेंसर जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसके कैमरे में गैर-जरूरी चीज को हटाने के लिए एआई इरेज फीचर को शामिल किया गया है। इसमें Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर, 6.7 इंच की डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर आता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।