Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy F06 5G: MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से मल्टीटास्किंग में नहीं...

Samsung Galaxy F06 5G: MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से मल्टीटास्किंग में नहीं आएगी कोई दिक्कत! मार्केट लूट सकता है 50MP का मेन कैमरा

Date:

Related stories

Samsung Galaxy F06 5G: सैमसंग ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से यह फोन लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक का काम आसानी से बिना किसी परेशानी के कर सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें वीडियो कॉलिंग के दौरान कोई समस्या नहीं आती है। फोन मेकर ने इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है।

Samsung Galaxy F06 5G में धूम मचा सकता है 50MP का कैमरा

अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके रियर में डबल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है। साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलता है, यह फोटो की अच्छी डिटेल देता है।

कंपनी ने इसमें ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश लाइट के साथ शानदार इमेज पिक्सल दिया है। स्मार्टफोन मेकर ने सेल्फी लवर्स का काफी ध्यान रखा है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8MP का कैमरा लोगों को अपनी ओर लुभा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर दावा किया है कि अगर आप इस फोन से रील बनाएंगे तो काफी अच्छी बनेगी।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा8MP
Photo Credit: Samsung India

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी में आते हैं 12 5G बैंड

वहीं, अगर आप Samsung Galaxy F06 5G फोन से गेमिंग करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कंपनी ने 5000mah की बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी। इसके साथ 25W का फास्ट चार्जर फोन को काफी तेज गति से चार्ज कर पाएगा। यह फोन 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी जोड़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह फोन 12 5G बैंड के साथ आता है। इस फोन में 4 साल तक ऑपरेटिंग और सुरक्षा अपडेट दी जाएगी। सैमसंग ने फिलहाल इसकी कीमत और सेल की जानकारी नहीं दी है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories