Monday, May 19, 2025
HomeटेकSamsung का नया नवेला स्मार्टफोन Galaxy F14 मचाएगा तबाही, 6000 mAh की...

Samsung का नया नवेला स्मार्टफोन Galaxy F14 मचाएगा तबाही, 6000 mAh की दमदार बैटरी और इन धांसू फीचर्स से होगा लैस

Date:

Related stories

Samsung Galaxy F14: सैमसंग का स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि सैमसंग ने अपने नए-नवेले स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 को बाजारों में उतार दिया है। अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो Samsung Galaxy F14 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं Samsung ने अपने इस नए स्मार्टफोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स और क्या फीचर्स दिए हैं जो लोगों को पसंद आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ASUS ला रहा रूह कंपा देने वाला ROG Phone 7 स्मार्टफोन, खरीदने के लिए यूजर्स की लगेगी लंबी लाइन

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी दी जा रही है जो 25W की फीस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी 2 दिन तक चल सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। इसमें 5nm Exynos 1330 चिपसेट दिया जा रहा है और यह एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB RAM दी जा रही है। इस स्मार्टफोन को तीन रंगों में पेश किया गया है। इसमें ग्राहकों को 16.72 सेमी की डिस्प्ले मिल रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को सुविधा दी जा रही है कि इसमें 4 बार सिक्योरिटी अपडेट और 2 बार ओपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 5G के फास्ट नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलेगी जिसकी मदद से हर काम को फास्ट किया जा सकेगा।

BrandSamsung
ModelSamsung Galaxy F14
Display Size6.6 Inches
Display TypeFull HD + Resolution
Battery 6000 mAh
Fast Charging25W
Chipset5nm Exynos 1330 Chipset
Operating SystemAndroid 13 OS
CoreOne UI Core 5.1
Storage12GB RAM with RAM Plus
Color Option3
Battery Life2 Days

क्या है Samsung Galaxy F14 की कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दें कि इसकी कीमत 12990 रुपए निर्धारित की गई है। इसकी सेल 30 मार्च 2023 से दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Latest stories