सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमटेकSamsung Galaxy F23 vs Samsung Galaxy A14: बैटरी से लेकर स्टोरेज तक...

Samsung Galaxy F23 vs Samsung Galaxy A14: बैटरी से लेकर स्टोरेज तक में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट, एक नजर में जानें

Date:

Related stories

पहली बार इतनी भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन! कैमरा देख कूद रहीं लड़कियां

Samsung Galaxy A14 को आप बहुत ही कम कीमत में घर ला सकते हैं। इस फोन में अच्छा कैमरा तो मिल ही रहा है। इसके साथ ही काफी दमदार प्रोसेसर भी मिल रहा है। अगर आप किसी अच्छे फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F23 5G vs Samsung Galaxy A14 5G: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप Samsung Galaxy F23 5G या Samsung Galaxy A14 5G सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार हो सकता है। इस कंपैरिजन से आप समझ सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है।

Also Read: Apple ने फॉल्डेबल सेगमेंट में मारी एंट्री, जल्द दस्तक देने आ रहा Foldable iPad

Samsung Galaxy F23 5G

सैमसंग का Galaxy F23 5G स्मार्टफोन के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसमें 6.6 इंच (16.76 cm) की डिस्प्ले मिल रही है। इसमें 4GB RAM/128GB ROM दी जा रही है जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है। इस स्मार्टफोन में एंड्रोयड v12 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Samsung Galaxy F23 5G की क्या है कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर इसकी कीमत 23999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 42 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 13850 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: PM MODI ने UNION BUDGET 2023 को बताया “उम्मीदों का बजट”, महिलाओं के साथ ही गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगा लाभ

Samsung Galaxy A14 5G

Samsung Galaxy A14 5G में आपको 4GB RAM/128GB ROM मिल रही है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 50MP+2MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है। इसमें 6.6 इंच (16.76 cm) की डिस्प्ले दी गई है।

Samsung Galaxy A14 5G की क्या है कीमत

इसकी कीमत अमेजन पर 18499 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन अमेजन की तरफ से दी गई 11 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 16499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F23 5G vs Samsung Galaxy A14 5G

BrandSamsungSamsung
ModelGalaxy F23 5GGalaxy A14 5G
Battery5000 mAh5000 mAh
Network4G/5G4G/5G
Display6.6 Inches (16.76 cm)6.6 Inches (16.76 cm)
ChipsetQualcomm Snapdragon 750G chipsetOcta core
Samsung Exynos 1330
Refresh Rate120 Hz900 Hz
Operating SystemAndroid v12Android v13
Rear CameraTriple Primary Cameras 50MP+8MP+2MP50 MP+2MP+ 2MP
Front Camera8 Megapixel13 MP
Storage4GB RAM/128GB ROM +1 TB Expandable4GB RAM/64GB ROM +1 TB Expandable

Also Read: योगी सरकार का UPGIS के तहत निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू, 52 औद्योगिक भूखंडों की होगी नीलामी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Latest stories