Samsung Galaxy M56 5G: मिडरेंज सेगमेंट में सैमसंग का एक और नया धमाका। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी स्मार्टफोन काफी एडवांस खूबियों के साथ इंडियन मार्केट में आ गया है। सैमसंग ने हर बार की तरह ही इस बार भी अपने फोन में एआई फीचर्स को शामिल किया है। अगर आप कैमरे से काफी ज्यादा फोटो लेते हैं, तो यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा। सैमसंग ने फोन के पीछे की तरफ 3 गजब के कैमरे शामिल किए हैं। वहीं, साथ में 12MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को अपना दीवाना बना सकता है। इंटरनेट पर Samsung Galaxy M56 5G Price in India को लेकर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की इंडिया में कीमत मिडरेंज श्रेणी के हिसाब से रखी गई है।
Samsung Galaxy M56 5G में धूम मचाएगा 50MP का डिजिटल जूम लेंस
अगर आप स्मार्टफोन में धांसू स्क्रीन चाहते हैं, ताकि गेमिंग का काफी बेहतर हो जाए, तो यह फोन आजमा सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें बड़ा कूलिंग चैंबर दिया है। ऐसे में यह फोन भारी गेमिंग के दौरान जल्दी गर्म नहीं होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी फोन में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन की सबसे बड़ी खूबी 50MP कैमरे में डिजिटल जूम लेंस का होना है। जी हां, इसके साथ OIS सपोर्ट भी मिलता है। इससे फोटो और शानदार निकलकर आती है। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है। Samsung Galaxy M56 5G Price in India 27999 रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की इंडिया में कीमत 30999 रुपये तक जाती है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी |
प्रोसेसर | Exynos 1480 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
स्क्रीन | 6.7 इंच |
बैटरी | 5000mAh |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी को यूनिक बनाएगी 6.7 इंच की सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले
फोन मेकर ने Samsung Galaxy M56 5G में 6.7 इंच की 6.7 इंच की सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट से डिस्प्ले का अनुभव पूरी तरह से बदल जाता है। सैमसंग के मुताबिक, इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके साथ 45W का वायर्ड चार्जर आता है। Samsung Galaxy M56 5G Price in India सैमसंग यूजर्स को रास आने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की इंडिया में कीमत मिडरेंज कैटेगरी में धमाका मचा सकती है। इस फोन की पहली सेल Amazon पर 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।