Monday, May 19, 2025
Homeटेकआधी से भी कम कीमत में ले जाएं 1 लाख रुपए से...

आधी से भी कम कीमत में ले जाएं 1 लाख रुपए से महंगा Samsung Galaxy S22 Plus 5G फोन, यहां मिल रही छूट पर लूट!

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S22 Plus 5G: अगर आप सैमसंग का चमचमाता हुआ प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि Samsung Galaxy S22 Plus 5G पर फ्लिपकार्ट की तरफ से जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को आधी से भी कम कीमतों में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में दमदार कैमरा और प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8GB/128GB की स्टोरेज के साथ आ रहा है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

ये भी पढ़ें: OMG हो जाएं सावधान! अब आपका पासवर्ड बता सकता है AI, बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

Samsung Galaxy S22 Plus 5G Specifications

BrandSamsung
ModelSamsung Galaxy S22 Plus 5G
Display TypeDynamic AMOLED
Display Size6.6 Inches
Display Resolution1080 x 2340 Pixels
Display ProtectionCorning Gorilla Glass Victus Plus
Operating SystemAndroid 12
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
CPUOcta Gore
GPUAdreno 730
Storage8GB/128GB, 8GB/256GB
Rear Camera50MP + 10MP + 12MP
Front Camera10MP
Battery Size4500 mAh
Battery TypeLithium Ion
Refresh Rate120 Hz

क्या है कीमत और ऑफर्स?

फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S22 Plus 5G स्मार्टफोन की कीमत 1,01,999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमतों में 31 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 69999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 26250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ पाने के लिए आपको कंपनी की तरफ से दिए गए नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा। अगर आप कंपनी की तरफ से दिए गए नियमों और शर्तों पर खरे उतरते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को मात्र 43749 रुपए में खरीद सकते हैं।

इन ऑफर्स का भी उठा सकते हैं लाभ

अगर आप इन ऑफर्स का लाभ नहीं उठा पाते हैं तो आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 5 फीसदी की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप कई और बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। अगर आपका बजट कम हो ता आप इसे 11667 रुपए की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज

Latest stories