Sunday, March 16, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S23 Ultra: 200MP कैमरे वाले प्रीमियम स्मार्टफोन पर उठाएं भारी-भरकम...

Samsung Galaxy S23 Ultra: 200MP कैमरे वाले प्रीमियम स्मार्टफोन पर उठाएं भारी-भरकम बचत का फायदा, लुभावनी हैं AI खूबियां

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S23 Ultra: क्या आप सैमसंग के किसी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। अगर हां, तो इस खबर से आपको सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा पर मिल रहे दमदार ऑफर की जानकारी मिल सकती है। अगर आप समझ रहे हैं कि हम किसी शॉपिंग वेबसाइट की बात कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra Discount आधिकारिक तौर पर सैमसंग कंपनी दे रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा डिस्काउंट ऑफर से आपको हजारों रुपये का एक झटके में फायदा हो सकता है। ऐसे में अगर आप सैमसंग के प्रीमियम मोबाइल को लेना चाहते हैं, तो इससे अच्छी डील आपको नहीं मिल सकती है।

Samsung Galaxy S23 Ultra पर हो सकती है भारी बचत

स्मार्टफोन मेकर सैमसंग अपने मशहूर फोन पर धांसू ऑफर प्रदान कर रही है। ऐसे में अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फोन को सस्ते में परचेज करना चाहते हैं, तो आपको कंपनी की एक्सचेंज डील का लाभ उठाना होगा। जी हां, Samsung Galaxy S23 Ultra Discount के तहत यूजर्स को 59880 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इसके लिए आपको अपना मौजूदा स्मार्टफोन सैमसंग को देना होगा, फिर एक्सचेंज ऑफर में एस23 अल्ट्रा ले सकते हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि इस डील का फायदा लेने के लिए आपको पहले सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करना होगा। अगर आपके क्षेत्र में डील उपलब्ध होगी, तो आपको सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है।

Photo Credit: Samsung
स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
स्क्रीन6.8 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP + 12MP + 10MP + 10MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट120Hz

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में मिलता है 200MP का धाकड़ कैमरा

अगर आप फोन में कैमरा स्पेक्स पर भी फोकस करते हैं, तो Samsung Galaxy S23 Ultra फोन में 200MP का मुख्य कैमरा मिलता है। यह फोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12MP का अल्ट्रावाइड, 10MP का टेलीफोटो और 10MP का सेंसर दिया गया है। वहीं, इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलता है।

इसमें 12GB रैम के साथ 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। टेक कंपनी ने इसमें AI खूबियों को भी शामिल किया है। इसमें सर्कल टू सर्च, एडवांस जेमिनी, कॉल ट्रांसलेशन और एआई असिस्टेंस समेत कई सुविधाएं दी गई हैं। इसकी कीमत 109999 रुपये से शुरू होती है। ऐसे में Samsung Galaxy S23 Ultra Discount के जरिए इसका दाम कम हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा डिस्काउंट से हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories