Monday, March 17, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10R का प्रोसेसर, बैटरी Nothing Phone 3a से कर सकता...

iQOO Neo 10R का प्रोसेसर, बैटरी Nothing Phone 3a से कर सकता है मुकाबला? खरीदने से पहले जान लीजिए दोनों में बड़ा अंतर

Date:

Related stories

iQOO Neo 10R: इस समय अगर मिडरेंज कैटेगरी में आपको नया स्मार्टफोन खरीदना है, तो आईक्यूओओ नियो 10आर का इंतजार कर सकते हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर फोन को आधिकारिक तौर पर 11 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सबसे बड़ी टक्कर Nothing Phone 3a से मिल सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। स्नैपड्रेगन सीरीज का यह प्रोसेसर अब तक का धांसू प्रोससर है। ऐसे में यह नथिंग फोन 3ए के प्रोसेसर से मुकाबला कर सकता है। नथिंग फोन 3ए में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है।

iQOO Neo 10R से बेहतर है नथिंग फोन 3ए का प्रोसेसर?

ऐसे में आप समझ गए होंगे कि आईक्यूओओ नियो 10आर चिपसेट के मामले में Nothing Phone 3a से आगे है। आईक्यूओओ नियो 10आर फोन का प्रोसेसर 1.7 मिलियन से अधिक स्कोर के साथ आता है। यह 4nm TSMC तकनीक पर काम करता है। दूसरी ओर, नथिंग फोन 3ए के प्रोसेसर में 2.5 GHz सिंगल कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आईक्यूओओ इसमें 12GB रैम को शामिल कर सकती है।

नथिंग फोन 3ए 8GB रैम की सुविधा मिलती है। वहीं, अगर बैटरी की बात करें, तो आईक्यूओओ नियो 10आर फोन में 6400mah की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 80W का फ्लैश चार्जर मिलेगा। उधर, नथिंग फोन 3ए में 5000mah की बैटरी के साथ 50W का फास्ट चार्जर आता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आरनथिंग फोन 3ए
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3Snapdragon 7s Gen 3
स्क्रीन6.78 इंच6.77 इंच
बैटरी6400mah5000mah
रियर कैमरा50MP+8MP50MP + 8MP + 50MP
सेल्फी कैमरा16MP32MP
रैम-स्टोरेज12GB-256GB8GB-256GB

आईक्यूओओ नियो 10आर का कैमरा नथिंग फोन 3ए से बढ़िया?

स्मार्टफो में आपको कैमरा स्पेक्स भी काफी प्रभावित करते हैं, तो आपको बता दें कि iQOO Neo 10R फोन में बैक साइड पर डबल कैमरा मिल सकता है। इसमें 50MP के मेन कैमरे के साथ 8MP का दूसरा कैमरा मिलेगा। साथ में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। दूसरी तरफ, Nothing Phone 3a की बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है।

आईक्यूओओ के फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन आने की चर्चा है। वहीं, नथिंग फोन 3ए में 6.77 इंच की डिस्प्ले मिलती है। नथिंग फोन 3ए की कीमत 24999 रुपये से शुरू होती है। उधर, आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत की जानकारी 11 मार्च 2025 को लॉन्च के समय ही सामने आ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories