सोमवार, नवम्बर 3, 2025
होमटेकSamsung Galaxy S25 FE 5G: डिजाइन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक, सबकुछ...

Samsung Galaxy S25 FE 5G: डिजाइन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक, सबकुछ है तूफानी, AI खूबियों से आसान हो जाएगी लाइफ; जानें प्राइस

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25 FE 5G: सैमसंग ने अपने विरोधियों को एक बार फिर बता दिया है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट का असली राजा वही है। फोन कंपनी ने हाल ही में अपना जबरदस्त फीचर्स वाला फोन लॉन्च किया है। जी हां, हम सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की बात कर रहे हैं। इस फोन में स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। यह किसी को भी पलभर में मोह सकता है। साथ ही एआई फीचर्स भी काफी दमदार हैं।

Samsung Galaxy S25 FE 5G Price

‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी का प्राइस 59999 रुपये रखा गया है। यह दाम इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 65999 रुपये देने होंगे। वहीं, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 77999 रुपये निर्धारित किया गया है। इसकी पहली सेल 29 सितंबर 2025 से स्टार्ट होगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी का आकर्षक डिजाइन और खूबियां

कंपनी ने बताया है कि Samsung Galaxy S25 FE 5G फोन में 3 कलर विकल्प दिए गए हैं। इसमें नेवी, जेटब्लैक और व्हाइट शामिल है। फोन की बैक पैनल काफी लुभावनी नजर आती है। फोन को ग्लास बैक और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है। इसकी मोटाई 7.4mm और वजन 190 ग्राम है। इसमें 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। वहीं, इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर जोड़ा गया है। साथ ही एंड्रॉइड 16 ओएस का सपोर्ट मिलता है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी
चिपसेटExynos 2400
रैम-स्टोरेज8GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी4900mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+12MP+8MP
सेल्फी कैमरा12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी का धाकड़ कैमरा और एआई स्पेक्स

फोन मेकर के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 FE 5G में 4900mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है। यह आधे घंटे में 65 फीसदी बैटरी चार्ज कर देता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक साइड पर तीन कैमरे मिलते हैं। 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पर 12MP का वाइडएंगल लेंस जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें गूगल सर्कल टू सर्च, जेमिनी लाइव और अन्य धांसू एआई खूबियां दी हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories