Samsung Galaxy S25 FE 5G: सैमसंग की सबसे पॉपुलर ‘S’ स्मार्टफोन सीरीज शुरू से ही लोगों की फेवरेट रही है। इसके पीछे की वजह साफ है कि सैमसंग ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में यूनिक और एडवांस को शामिल किया है। ऐसे में एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए फोन मेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा चल रही है। अभी तक कई तरह की लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं।
Samsung Galaxy S25 FE 5G Release Date
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की रिलीज डेट साल के आखिर में हो सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स में बताया गया है कि यह फोन इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास दस्तक दे सकता है।
Samsung Galaxy S25 FE 5G Price in India
इंटरनेट पर बहुत सारे सैमसंग फैन्स सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी फोन का संभावित प्राइस खोज रहे हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की इंडिया में कीमत 55 से 70000 रुपये के आसपास रहने की आशंका है।
Samsung Galaxy S25 FE 5G Specifications
हालिया लीक्स की मानें, तो आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी स्मार्टफोन में Samsung Xclipse 940 GPU देखने को मिल सकता है। इससे फोन गेमर्स को लुभा सकता है। इसके साथ Exynos 2400 SoC चिपसेट भी दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन गेमिंग के साथ मल्टीटास्किंग में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले आने की संभावना है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट बढ़िया स्क्रीन अनुभव प्रदान कर सकती है। इस फोन में एंड्रॉयड 16 ओएस मिलने की उम्मीद है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की लीक खूबियां |
चिपसेट | Exynos 2400 SoC |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4900mAh |
चार्जर | 45W |
रियर कैमरा | 50MP+ 12MP+ 8MP |
सेल्फी कैमरा | 10MP |
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी में मिल सकते हैं स्टाइलिश कलर्स
जानकारी के अनुसार, अपकमिंग Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। फोन में बैक पैनल पर 3 सेंसर जोड़े जा सकते हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो सेंसर फोन की शान बढ़ा सकते हैं। वहीं, फ्रंट में 10MP का वाइड एंगल सेल्फी शूटर धूम मचा सकता है। उधर, ताजा लीक्स के मुताबिक, इस फोन में Dark Blue, Light Blue, Black और White रंगों का विकल्प देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक सैमसंग ने इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।