Samsung Galaxy S25 Ultra: अपना बजट तैयार रखिए, जी हां, सैमसंग अपना बड़ा पिटारा खोलने वाला है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन का किंग कहे जाने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन को शानदार खूबियों के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy S25 Series का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में इस बार कई एडवांस एआई फीचर्स के साथ कुछ नया देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन, 200MP का मेन कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिपसेट दे सकती है। Samsung S25 Ultra Price को लेकर इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत में कुछ बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में धमाल मचाएगा इमेज सिग्नल प्रोसीजर!
अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में ढेर सारे खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। तमाम लीक्स रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैमसंग 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ इसमें 120hz की शानदार रिफ्रेश रेट दे सकती है। इसकी डिस्प्ले को पहले से बेहतर किया जा सकता है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस मिलने की आशंका है।
Samsung Galaxy S25 Series के इस प्रीमियम फोन के बैक पैनल पर फिर से क्वॉड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरे के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस आने की संभावना है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस मॉडल में इमेज सिग्नल प्रोसीजर यानी ISP फीचर दिया जा सकता है। इससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव बेहतर हो सकता है। Samsung S25 Ultra Price को लेकर अलग-अलग दावें किए जा रहे हैं। सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत 1.70 लाख रुपये हो सकती है।
फीचर्स | सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP+10MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में मिल सकती है धाकड़ बैटरी
कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। Samsung Galaxy S25 Series के इस मॉडल में रिवर्स चार्जिंग मोड भी दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में कई हाईटेक एआई फीचर्स भी आने की संभावना है। Samsung S25 Ultra Price 22 जनवरी को लॉन्च इवेंट के दौरान सामने आ सकता है। फिलहाल सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।