Monday, February 17, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S25 Ultra: बड़ा अपडेट! क्या कार क्रैश डिटेक्शन फीचर से...

Samsung Galaxy S25 Ultra: बड़ा अपडेट! क्या कार क्रैश डिटेक्शन फीचर से लैस होगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन? लीक में खुलासा

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25 Ultra: इस वक्त जिस स्मार्टफोन सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है, उसमें सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज का नाम सबसे ऊपर है। इंटरनेट से लेकर सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लेकर चर्चा चल रही है। अगर आप सैमसंग के अपकमिंग फोन लेकर कुछ नया जानना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें। ताजा लीक्स में Samsung Galaxy S25 Ultra फोन की एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

Samsung Galaxy S25 Ultra में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो यह फीचर वर्चुअल सेंसर पर आधारित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर कार दुर्घटना का पता लगाने के लिए फोन के जीपीएस और एक्सेलेरोमीटर सेंसर से डेटा लेकर उसका गहन करेगा।

Samsung Galaxy S25 Series में अगर यह खास सुविधा दी जाती है तो सैमसंग इस स्मार्टफोन के साथ मार्केट में राज कर सकती है। मगर फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में ऐसा कोई फीचर मिलेगा, इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Samsung Galaxy S25 Ultra की लीक में बड़ी अपडेट्स

जैसा कि ऊपर बता चुके हैं कि लोगों को सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कई डिटेल्स का रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Series के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस सपोर्ट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.8 इंच की आकर्षक स्क्रीन के साथ 144hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इसके अलावा सैमसंग के इस डिवाइस में बैक साइड पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा और 12MP का टेलीफोटो सेंसर आने की उम्मीद है।

फीचर्सSamsung Galaxy S25 Ultra
डिस्प्ले6.8 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP
रिफ्रेश रेट144hz

Samsung S25 Ultra Price (अनुमानित)

लीक हुई खबरों में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत 140000 रुपये के करीब हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Series की उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से इसके दाम में सैमसंग के पिछले मॉडल की तुलना में इजाफा किया जा सकता है। वहीं, सैमसंग इस फोन को जनवरी 2025 में उतार सकती है। फिलहाल इस संबंध में कुछ भी साफ नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories