Wednesday, January 15, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S25: क्या बेस मॉडल में मिलेगी Snapdragon 8 Elite चिप...

Samsung Galaxy S25: क्या बेस मॉडल में मिलेगी Snapdragon 8 Elite चिप और धाकड़ बैटरी? कलर्स को लेकर लीक में हुआ खुलासा

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25: सैमसंग की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 Series को लेकर इंटरनेट पर काउंटडाउन चल रहा है। जी हां, इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। मगर Samsung Galaxy S25 के कई फीचर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अगर आप सैमसंग फोन में दिलचस्पी रखते हैं तो इस फोन की लेटेस्ट लीक के बारे में जानना चाहिए।

Samsung Galaxy S25 में मिल सकता है दमदार प्रोसेसर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अब तक का ताकतवर प्रोसेसर दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दी जाएगी। इसकी क्लॉक स्पीड 3.0 गीगाहर्ट्ज तक हो सकती है। इसके साथ ही इसकी क्षमता काफी बढ़ जाएगी। दावा किया जा रहा है कि इस फोन में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकेगी।

Samsung Galaxy S25 की लीक जानकारी

कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि सैमसंग फोन में मजबूत बैटरी देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 4000mah की लिथियम ऑयन बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि यह बैटरी भारी इस्तेमाल के बाद भी पूरा दिन आसानी से निकाल लेगी। इसके साथ 25W का वायर्ड और 44W का वायरलेस चार्जर दिए जाने की संभावना है। ताजा लीक्स में बताया जा रहा है कि इस फोन को Silver Shadow, Navy, Mint, Iceblue कलर वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है।

स्पेक्सअपकमिंग सैमसंग फोन की डिटेल
स्क्रीन6.66 इंच
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
बैटरी4000mah
रियर कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट144hz

Samsung Galaxy S25 में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

वैसे तो सैमसंग के अपकमिंग फोन को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। मगर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस बार वाईफाई और ब्लूटूथ में बड़ा बदलाव कर सकती है। कंपनी कई सालों से इसके लिए एक अलग चिप तैयार कर रही है। इस मॉडल में 6.66 इंच की अच्छी डिस्प्ले के साथ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। वहीं, 50MP का मेन कैमरा आने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी इस सीरीज को जनवरी 2025 में लॉन्च कर सकती है। मगर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories