Home टेक Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: सैमसंग फैन्स को लग सकता है बड़ा...

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: सैमसंग फैन्स को लग सकता है बड़ा झटका, क्या आलीशान कैमरा सेटअप आते ही जीत लेगा लाखों लोगों का दिल? जानें लीक्स

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में एक बार फिर इस फीचर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी सामने आई है। ऐसे में सैमसंग फैन्स को काफी बुरा लग सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G, Photo Credit: Google

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: स्मार्टफोन मार्केट में इस वक्त सबसे ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी फोन की चर्चा है। इंटरनेट पर इस फ्लैगशिप मोबाइल को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। ऐसे में कई हालिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग फोन सैमसंग यूजर्स को बड़ा झटका दे सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा, ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन के सेल्फी कैमरे में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस आगामी मोबाइल में एक बार फिर 12एमपी का सेल्फी कैमरा आने की उम्मीद है।

कब दस्तक देगा Samsung Galaxy S26 Ultra 5G फोन

फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि 4 जनवरी, 2026 को सीईएस इवेंट आयोजित किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि टेक कंपनी इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी समेत सीरीज के अन्य फोन्स को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इस फोन को फरवरी 2026 में मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी की संभावित कीमत

बीते कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी मोबाइल का दाम 134999 रुपये रखी जा सकती है। मगर कई हालिया लीक्स की मानें, तो इसका प्राइस 159999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है।

सेल्फी कैमरे में नही आएगा बड़ा अपग्रेड?

उधर, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 200एमपी का प्राइमरी लेंस, 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर और 12एमपी का सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा मिलने की आशंका जताई जा रही है। फोन कंपनी इसमें ओआईएस, नाइट मोड, पोट्रेट मोड समेत कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इसके फ्रंट में 12एमपी का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना जताई गई है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर65W
बैक कैमरा200MP+50MP+50MP+12MP
फ्रंट कैमरा12MP

ये शक्तिशाली फीचर्स उड़ा सकते हैं गर्दा

अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस और वन यूआई 8.5 का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 65 वाट का वायर्ड चार्जर आने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही 25 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और बिल्ट-इन मैगसेफ सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।

Exit mobile version