Samsung Galaxy S26 Ultra: टेक मार्केट में Apple iPhone 17 Pro Max की तरह ही अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा स्मार्टफोन का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस बार नया और आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स एक बार फिर सैमसंग फोन प्रेमियों को निराश कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर सैमसंग अपने अपकमिंग फोन सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में 200MP का मुख्य सेंसर आने की संभावना है।
Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date in India
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक कंपनी सैमसंग अपनी एस स्मार्टफोन सीरीज के अगले फोन को साल के आखिर तक उतार सकती है। वहीं, कई अन्य लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा की इंडिया में लॉन्च डेट जनवरी 2026 होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S26 Ultra Price in India
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 169999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम 189999 रुपये तक रह सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में आएगा एडवांस Snapdragon प्रोसेसर
लीक के मुताबिक, अपकमिंग Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन में 6.9 इंच की Colour-on-Emitter OLED डिस्प्ले आने की संभावना है। इससे यूजर्स को डिस्प्ले पर शानदार एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। फोन मेकर इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की आशंका है। कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2.0 प्रोसेसर शामिल कर सकती है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा की लीक खूबियां |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2.0 |
ओएस | एंड्रॉयड 16 |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 5000mAh |
चार्जर | 45W |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
क्या सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा के साथ नहीं आएगा एस26 प्लस वेरिएंट?
कई हालिया लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S26 Ultra में 200MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा आने की उम्मीद है। वहीं, फ्रंट में 32MP का वीडियो कॉल और सेल्फी सेंसर आने की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इस बार सैमसंग गैलेक्सी एस26 प्लस वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगी। मगर टेक कंपनी ने अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।