Samsung Galaxy Z Fold 7: फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग भी जुड़ गया है। जी हां, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 अगले महीने लॉन्च हो सकता है। मगर Vivo X Fold 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन की टेंशन बढ़ सकती है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 अपनी दमदार खूबियों से Vivo X Fold 5 फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch Date in India
टेक कंपनी सैमसंग ऐलान कर चुकी है 9 जुलाई 2025 को Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित किया जाएगा। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन की इंडिया में लॉन्च डेट 9 जुलाई ही होगी।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Price in India
इंटरनेट पर काफी यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 का दाम खोज रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की इंडिया में कीमत 169999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 देगा Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन को टक्कर
सोशल मीडिया पर अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन को लेकर जमकर चर्चा चल रही है। कई लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर यूजर्स का दिल जीत सकता है। ऐसे में Vivo X Fold 5 की आने से पहले ही टेंशन बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Vivo X Fold 5 में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। मगर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन Vivo X Fold 5 से पहले लॉन्च हो सकता है। ऐसे में Vivo X Fold 5 की मार्केट में खतरे मं पड़ सकती है।

स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की लीक खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8 Elite |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
डिस्प्ले | 6.5 इंच-8.2 इंच |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
बैटरी | 5400mAh |
चार्जर | 65W |
रियर कैमरा | 200MP+48MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की स्पेसिफिकेशन्स
कई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 Specifications आते ही धूम मचा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन में 8.2 इंच की इनर स्क्रीन मिल सकती है। वहीं, 6.5 इंच की कवर डिस्प्ले आने की संभावना है। साथ ही इसमें 5400mAh की बैटरी के साथ 65W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। टेक कंपनी इसमें गैलेक्सी AI के दमदार फीचर्स भी जोड़ सकती है।