सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकSamsung Galaxy Z Fold 7: Vivo X Fold 5 को टक्कर देने...

Samsung Galaxy Z Fold 7: Vivo X Fold 5 को टक्कर देने वाले अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 12K रुपये की छूट, सुपीरियर खूबियां बना सकती हैं दीवाना

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z Fold 7: फोल्डेबल स्मार्टफोन कैटेगरी में सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फोन उतारा है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोल्डेबल स्मार्टफोन में भर-भरकर धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप गैलेक्सी एआई फीचर्स के दीवानें हैं, तो आपको नया फोल्डेबल फोन भा सकता है। इसमें काफी स्टाइलिश और अपीलिंग डिजाइन के साथ दमदार ऑफर भी दिया जा रहा है। जी हां, इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर 12000 रुपये तक की सेविंग हो सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Price in India

फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की इंडिया में कीमत 174999 रुपये है। यह दाम 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट का है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी MRP 186999 रुपये नजर आ रही है। मगर डील में इस फोन पर 12000 रुपये तक की बचत होगी। हालांकि, अभी इसकी सेल स्टार्ट नहीं हुई है। यह फोन 25 जुलाई 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Z Fold 7 Specifications

कंपनी ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 स्मार्टफोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया है। साथ ही Armor ग्लास का यूज किया है। फोन में बाहर की तरफ 6.5 इंच की डिस्प्ले और अंदर की ओर 8 इंच की स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसकी परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी बेहतर है।

यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 4400mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर दिया गया है। सैमसंग ने बैक पर 200MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। वहीं, फ्रंट साइड पर 10MP के 2 सेल्फी कैमरे मिलते हैं। एक कैमरा कवर स्क्रीन पर और दूसरा मेन स्क्रीन पर मौजूद है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7वीवो एक्स फोल्ड 5
प्रोसेसरSnapdragon 8 EliteQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
ओएसएंड्रॉयड 15एंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज16GB-1TB16GB-512GB
डिस्प्ले8 इंच-6.5 इंच8.3 इंच-6.53 इंच
बैटरी4400 mAh6000 mAh
रियर कैमरा200MP+12MP+10MP50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा10MP+10MP20MP

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और Vivo X Fold 5 का मुकाबला

इंडियन फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन का मुकाबला Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन के साथ होगा। वीवो के स्मार्टफोन में मुख्य तौर पर 200MP का प्राइमरी कैमरा नहीं है। वीवो के फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है। वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 149999 रुपये 16GB रैम और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की है। सैमसंग के फोन में बेहतर चिपसेट,दमदार डिजाइन मिलता है। वहीं, वीवो के फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ धाकड़ बैटरी दी गई है। आप दोनों में से किसी को भी अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories