Samsung New AR Glasses: तकनीक और एआई का कैसे इस्तेमाल करना है, यह सैमसंग से बेहतर कौन जानता है। जी हां, सैमसंग अभी तक एआई सेक्टर में कई दमदार डिवाइस उतार चुका है। साथ ही आपको सैमसंग गैलेक्सी के एआई फीचर्स तो याद होंगे ही? ऐसे में अब टेक कंपनी एआर यानी ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लास लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैमसंग के नए एआर ग्लास में ढेर सारे एआई पावर्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में सैमसंग फैन्स को अब स्मार्ट एआर ग्लास का इंतजार है।
Samsung New AR Glasses में होगा आकर्षक डिजाइन
रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग नए एआर ग्लास के लिए ग्लोबल आईवियर ब्रांड ‘जेंटल मॉन्स्टर’ और ‘वॉर्बी पार्कर’ के साथ साझेदारी कर सकता है। हालांकि, अभी तक इसके किसी भी फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर फिर भी इंटरनेट पर सैमसंग के नए एआर ग्लास को लेकर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। कई ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी एआर ग्लास का डिजाइन काफी पतला और हल्का रहने का अनुमान है। ताकि यूजर्स रोजाना की लाइफ में इस डिवाइस को आसानी से पहना जा सके।
सैमसंग के नए एआर ग्लास का मुकाबला मेटा के स्मार्ट ग्लास के साथ होगा!
कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैमसंग के नए एआर ग्लास में डिस्प्ले नहीं होगा। ऐसे में कंपनी अपने एआर ग्लास को सामान्य चश्मे की तरह ही उतार सकती है। मालूम हो कि इसका मुकाबला मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लास के साथ हो सकता है। मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लास में वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूजिक प्लेबैक, कॉलिंग और सोशल शेयरिंग और मेटा एआई का इंटीग्रेशन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। लीक्स की मानें, तो सैमसंग के नए एआर ग्लास में एंड्रॉयड एक्सआर ओएस मिलने की संभावना है। इनमें मोशन ट्रैकिंग के लिए कैमरे और सेंसर्स भी आने का अनुमान है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।
