शुक्रवार, मई 3, 2024
होमटेकइस सर्दी घर लाएं Solar Water Heater और बिजली बिल से पाएं...

इस सर्दी घर लाएं Solar Water Heater और बिजली बिल से पाएं छुटकारा, एक बार कराएं इंस्टॉल और हो जाएं टेंशन फ्री

Date:

Related stories

Solar Water Heater: कड़ाकेदार सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। घर के सारे कामों को करने के लिए गीजर की जरूरत पड़ती है। ठंडे पानी से काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग गीजर खरीदने लगे हैं। लोग अकसर इलेक्ट्रिक गीजर खरीदते हैं जो सस्ते तो होते हैं लेकिन हर महीने उनका बिल भरना पड़ता है। जिसके कारण वे काफी महंगे पड़ जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको सोलर गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़े महंगे तो होते हैं लेकिन एक बार इन्हें खरीद लेने के बाद इनमें सालों तक किसी तरह का कोई खर्च नहीं करना होता। आज हम बात करेंगे Mandhata Inventions 100 LPD ETC Solar Water Heater की। तो आइए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: TATA NANO EV: टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से उड़ा देगी आपके होश, जानिए कब होगी लॉन्च

Mandhata Inventions 100 LPD ETC Solar Water Heater

यह एक सोलर गीजर है। इस गीजर की क्षमता 100 लीटर है। इसे घर की छत पर या घर के बाहर जहां पर धूप आसानी से पहुंच सकती हो वहां इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें अधिकतम 8 बार ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए बस इसमें पानी भरना होगा और ये अपना काम शुरू कर देगा।

BrandMandhata Inventions
ModelMandhata Inventions 100 LPD ETC Solar Water Heater
Capacity‎100 Liters
power sourcesolar powered
Item Size LxWxH‎12 x 24 x 8 cm
materialGP, GI, SS
styleoutdoor installation
common namesolar water heater
colorWhite and Blue

कितने में खरीद सकते हैं सोलर वॉटर हीटर

अगर इस सोलर वॉटर हीटर की कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर इसकी 100 लीटर, 200 लीटर, 250 लीटर, 300 लीटर और 500 लीटर कैपेसिटी वाले सोलर वॉटर हीटर मौजूद हैं। इन सबकी कीमत अलग-अलग है। इस आर्टिकल में हम 100 लीटर के गीजर की बात कर रहे हैं तो बता दें कि 100 लीटर वाले गीजर की कीमत 35000 रुपए लिस्ट की गईऊ है। अमेजन की तरफ से इस प्रोडक्ट पर 12 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 30800 रुपए है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories