सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकTablet Sale 2024: रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी इंडिया में टैबलेट की...

Tablet Sale 2024: रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी इंडिया में टैबलेट की मांग, Apple, Samsung समेत इन ब्रांड्स का दिखा जलवा

Date:

Related stories

Tablet Sale 2024: स्मार्टफोन से आप कई काम आसानी से कर सकते हैं। मगर फिर भी कुछ कामों के लिए टैबलेट की जरूरत पड़ती है, जैसे- पढ़ाई, गेमिंग आदि। इसी बीच टैबलेट सेल 2024 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। भारत के टैबलेट बाजार ने 2024 में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की।

इस दौरान शिपमेंट में 25% सालाना (YoY) आधार पर बढ़ोतरी देखी गई। इस ग्रोथ का मुख्य कारण 5G टैबलेट की बढ़ती मांग रही, जिसने पिछले साल की तुलना में लगभग 424% की वृद्धि हासिल की। इनमें Apple, Samsung ने जमकर अपना जलवा दिखाया। प्रीमियम टैबलेट्स की बढ़ती डिमांड के चलते एप्पल, सैमसंग और लेनोवो जैसे ब्रांड्स ने बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा, जिससे 2024 इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित हुआ।

Tablet Sale 2024 में Apple का दबदबा कायम, Samsung ने Q4 में मारी बाजी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टैबलेट सेल 2024 के दौरान एप्पल 2024 में भारत का नंबर 1 टैबलेट ब्रांड बना रहा, जिसने 29% बाजार हिस्सेदारी हासिल की। कंपनी ने एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए एक ही साल में 10 लाख से ज्यादा iPads शिप किए। हालांकि, Q4 2024 में सैमसंग सबसे आगे निकल गया, जिसने 29% मार्केट शेयर के साथ यह बाजी मार ली।

वहीं, लेनोवो 23% और एप्पल 21% हिस्सेदारी के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज रहे। भारत में 5G टैबलेट्स की मांग तेजी से बढ़ी, जिससे इसकी शिपमेंट में 424% का उछाल देखा गया। सैमसंग का Galaxy Tab A9 Plus 5G इसकी सफलता की रीढ़ साबित हुआ, जिसने ब्रांड की कुल टैबलेट शिपमेंट का 68% योगदान दिया।

टैबलेट सेल 2024 में दिखा प्रीमियम टैबलेट्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल

भारत में Tablet Sale 2024 काफी अच्छी रही। 20000 रुपये से अधिक कीमत वाले प्रीमियम टैबलेट्स की बिक्री में 128% सालाना वृद्धि देखी गई। एप्पल ने इस प्रीमियम सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा, जहां उसके iPad 10 Series ने कुल शिपमेंट का 55% योगदान दिया। साथ ही Apple iPad Mini (2024) की लॉन्चिंग से एप्पल की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है। इसके बाद Samsung ने अपना स्थान हासिल किया। सैमसंग के टैबलेट्स की भी अच्छी-खासी बिक्री दर्ज की गई।

इसके बाद लेनोवो तीसरे स्थान पर रहा। इसके पीछे की वजह Tab M11 Series और M10 Gen 3 मॉडल्स को जाता है। वहीं, शाओमी ने 13% मार्केट शेयर के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया और 112% सालाना वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा Xiaomi Pad 6 ने प्रीमियम सेगमेंट में 33% की हिस्सेदारी हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। उधर, विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का टैबलेट बाजार 2025 में भी ऐसा ही बढ़ता रहेगा, जहां 10-15% तक ग्रोथ की संभावना है। 5G टैबलेट्स की बढ़ती मांग, डिजिटल लर्निंग, हाइब्रिड वर्क और एंटरटेनमेंट के बढ़ते चलन से अगले साल भी इस मार्केट को मजबूती मिलेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories