Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: सैमसंग की सबसे हाईटेक सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज़ 26 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च हो सकती है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे ग्लोबल लेवल पर पेश कर सकती है। इस सीरीज में S26, S26 प्लस और S26 अल्ट्रा जैसे मॉडल आ सकते हैं। इस सीरीज का सबसे पावरफुल और महंगा फोन अल्ट्रा बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो सैमसंग इसमें अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा, प्रोसेसर और और बैटरी नहीं बल्कि सैमसंग का बेहद हाईटेक AI इंटीग्रेशन मिल सकता है। जिन लोगों को फोटो और वीडियोग्राफी का शौक होता है वो इसे खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G फोन में मिल सकता है बेहद हाईटेक एआई
सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा फोन में एडवांस ‘गॉस’ का डीप इंटीग्रेशन मिल सकता है। इसकी मदद से पहले ज्यादा अच्छे फोटो और वीडियो की एडिटिंग की जा सकेगी। वहींं, इसमें नेक्स्ट लेवल की सिक्योरिटी भी मिलेगी। ये फोन तमाम सारे क्रिएटिव काम करने की इजाजत देता है। इसकी मदद से भाषाओं का ट्रांसलेक्शन , सॉफ्टवेयर डेवल, इमेज एडिटिंग बहुत ही कम समय में की जा है। इसके एआई को इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है।
सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा फोन का प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा के संभावित स्पेसिफिकेशन
सैममंग के इस अपकमिंग एआई स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP का मेंन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, 12MP टेलीफोटो और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिल सकता है। इसके कैमरे में एआई मिल सकती है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 60W का सुपरफास्ट वायर्ड चार्जर मिल सकता है। इसमें एंड्रॉइड 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 का एआई से लैस प्रोससेर दिया जा सकता है। ये गेमिंग और हैवी सॉफस्टवेयर को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इससे मल्टी टास्किंग काम किए जा सकेंगे। इसमें 6.9-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसकी स्क्रीन पर डेटा को छिपीने के लिए फ्लेक्स मैजिक पिक्सेल’ जैसी एआई सुविधा मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा फोन की संभावित कीमत और स्टोरेज वेरियंट
सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा फोन में 256GB स , 512GB और 1TB की स्टोरेज मिल सकती है। ये 12GB या 16GB रैम के साथ आ सकता है। इस बेहद पावरफुल फोन को कंपनी 1 लाख 60 हजार की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है।






