शनिवार, अक्टूबर 4, 2025
होमटेकVivo T4 Pro 5G: 32999 रुपये का धांसू स्मार्टफोन सिर्फ 7559 रुपये...

Vivo T4 Pro 5G: 32999 रुपये का धांसू स्मार्टफोन सिर्फ 7559 रुपये में हो सकता है आपका, ऑफर जानकर तुरंत कर देंगे ऑर्डर; जानें जबरदस्त खूबियां

Date:

Related stories

Vivo T4 Pro 5G: ऑनलाइन शॉपिंग सेल में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री होती है। यह आंकड़ा खुद बीते दिनों शॉपिंग साइट्स ने साझा किया था। अगले कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार है। ऐसे में एक बार फिर से ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी वेबसाइट्स पर सेल का आयोजन करेंगी। वहीं, लोगों को भी फेस्टिवल सेल का इंतजार रहता है। ताकि प्रोडक्ट को कम दाम पर खरीदा जा सके। मगर हम आपके लिए वीवो टी4 प्रो 5जी फोन को चौंकाने वाली डील की जानकारी लेकर आए हैं। वीवो के इस फोन को 32999 रुपये की बजाय सिर्फ 7559 रुपये में खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट सेल में ऐसे कम होगा Vivo T4 Pro 5G का दाम

बस आप अपना मन बना लीजिए, जी हां, वीवो टी4 प्रो 5जी स्मार्टफोन एक स्टाइलिश और कई दमदार खूबियों से लैस है। वीवो का यह फोन अक्सर गूगल ट्रेंड पर रहता है। फोन मेकर ने इसे मिडरेंज सेगमेंट में उतारा है। बीते एक साल के दौरान वीवो मोबाइल की बिक्री में काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। चलिए आपको इसका बढ़िया ऑफर बताते हैं।

फ्लिपकार्ट साइट पर वीवो टी4 प्रो 5जी मोबाइल को 32999 रुपये के साथ उतारा गया है। मगर इस पर 15 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसका प्राइस 27999 रुपये रह जाता है। मगर आप इसे 7559 रुपये का भुगतान करके खरीद सकते हैं। दरअसल, शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 20440 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। ऐसे में इसकी कीमत 7559 रुपये रह जाती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का फायदा आपके पिन कोड पर निर्भर करता है। अलग-अलग पिन कोड पर इस एक्सचेंज ऑफर में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवीवो टी4 प्रो 5जी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

लुभावने स्पेक्स जानकर वीवो टी4 प्रो 5जी के हो जाएंगे फैन

फोन की खूबियों की बात करें, तो इसमें 6.77 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ बढ़िया ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी ने इसे मल्टीटास्किंग में काफी शानदार रखा है, क्योंकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में स्पीड और परफॉर्मेंस बेहद ही लुभावनी मिलती है। इस मोबाइल में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। पावर के लिए 6500mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories