सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo T4R 5G: पॉकेट फ्रेंडली दाम में मिलेगा पतले स्मार्टफोन का आनंद,...

Vivo T4R 5G: पॉकेट फ्रेंडली दाम में मिलेगा पतले स्मार्टफोन का आनंद, 32MP का सेल्फी सेंसर लड़कियों का बनेगा फेवरेट! जानें लीक खूबियां

Date:

Related stories

Vivo T4R 5G: आजकल के स्मार्टफोन में थिकनेस यानी फोन की मोटाई पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। अगर पतला होता है, तो उसे हाथ में पकड़ने पर काफी क्लासी और प्रीमियम एहसास होता है। मगर अभी तक यह सुविधा सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही मिलती थी। मगर अब वीवो अपने बजट फोन में भी यह सुविधा दे सकती है। जी हां, अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो टी4आर 5जी में काफी कम मोटाई देखने को मिल सकती है।

Vivo T4R 5G Launch Date in India

बता दें कि अभी तक फोन मेकर ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो टी4आर 5जी की लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मगर लीक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो टी4आर 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 12 अगस्त 2025 के आसपास हो सकती है।

Vivo T4R 5G Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताय जा रहा है कि वीवो अपना आगामी फोन पॉकेट फ्रेंडली प्राइस पर उतार सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो टी4आर 5जी की इंडिया में कीमत 15 से 20000 रुपये के करीब रहने की संभावना है।

Vivo T4R 5G Specifications

आगामी स्मार्टफोन की थिकनेक की बात करें, तो फोन मेकर वीवो टी4आर 5जी को 7.39mm की मोटाई के साथ लॉन्च कर सकती है। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स को भी सस्ते दाम में स्लिमेस्ट स्मार्टफोन का आनंद मिलने की आशंका है। वीवो टी4आर 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसका कैमरा सेटअप लोगों को दीवाना बना सकता है। लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि इसमें रियर साइड पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेंसर मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर लड़कियों का फेवरेट बन सकता है। सेल्फी लेंस में वाइड एंगल, OIS, डिजिटल जूम समेत कई स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं।

स्पेक्सवीवो टी4आर 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो टी4आर 5जी में मिल सकता है धांसू AnTuTu Score

फोन मेकर Vivo T4R 5G फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट को जोड़ सकती है। इस प्रोसेसर का AnTuTu Score 777255 अंक बेंचमार्क रहने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन अच्छी गेमिंग और मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान कर सकता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। वहीं, बैटरी के लिए इसमें 6000mAh की क्षमता जोड़ी जा सकती है। साथ ही 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर काफी कम टाइम में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। फिलहाल इस अपकमिंग फोन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories