Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G: बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में मिल सकता है पावरफुल MediaTek...

Vivo T4x 5G: बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में मिल सकता है पावरफुल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, धूम मचाएगा 50MP का मेन कैमरा!

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: क्या आप कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, अगर हां, तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। वीवो टी4एक्स 5जी फोन धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo T4x 5G India को फरवरी 2025 में ही पेश किया जा सकता है। वीवो टी4एक्स 5जी इंडिया एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन साबित हो सकता है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन को Flipkart पर उतारा जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट पर इसकी कुछ डिटेल सामने आ सकती है।

Vivo T4x 5G का प्रोसेसर TSMC तकनीक पर करेगा काम!

कई लीक खबरों में बताया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। यह प्रोसेसर काफी जानदार खूबियों से लैस हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका AnTuTu स्कोर 739074 है। ऐसे में यह चिपसेट सिंगल कोर के साथ काफी दमदार परफॉर्मेंस दे सकती है। यह TSMC तकनीक पर काम करता है।

लीक के अनुसार, Vivo T4x 5G India में पहली बार 6500mah की बैटरी मिलने की संभावना है। इसके साथ 44W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। यह चार्जर फोन को काफी कम समय में फुल चार्ज कर देगा। वीवो टी4एक्स 5जी इंडिया में एंड्रॉयड 15 ओएस आने की उम्मीद है। Flipkart पर अभी इसके बारे में कुछ भी सूचना नहीं है। मगर फ्लिपकार्ट पर इसकी जल्द ही खास डिटेल सामने आ सकती है।

स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.72 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
बैटरी6500mah
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

वीवो टी4एक्स 5जी में मिल सकता है 50MP का मेन कैमरा

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग Vivo T4x 5G फोन में डबल कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ धूम मचा सकता है। Vivo T4x 5G India को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा AI फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है। वीवो टी4एक्स 5जी इंडिया में 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को लुभाने में कामयाब हो सकता है। लीक के मुताबिक, इस फोन को Flipkart पर 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले अच्छा स्क्रीन एक्सपीरियंस दे सकती है। फ्लिपकार्ट पर इसे कुछ ऑफर्स के साथ उतारा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च और फीचर्स को लेकर कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories