Sunday, March 16, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G में मिलेगी 6500mah की धमाकेदार बैटरी, 50MP का प्राइमरी...

Vivo T4x 5G में मिलेगी 6500mah की धमाकेदार बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा समेत होश उड़ा सकते हैं AI पावर्ड फीचर्स

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: वीवो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वीवो फोन कंपनी एक के बाद एक धाकड़ स्मार्टफोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। फोन कंपनी ने वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन को लेकर एक खास अपडेट शेयर की है। वीवो ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके फोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में बताया है। इसके साथ ही Vivo T4x 5G Release Date पर चर्चा शुरू हो गई है। वीवो टी4एक्स 5जी की कीमत को लेकर कई तरह की डिटेल सामने आ रही है। Vivo T4x 5G Price मिडरेंज सेगमेंट में धमाका कर सकती है। वीवो टी4एक्स 5जी रिलीज डेट को लेकर भी लीक में खुलासा हुआ है।

Vivo T4x 5G में मिलेगी 6500mah की धाकड़ बैटरी

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि वीवो टी4एक्स 5जी में 6500mah की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बैटरी टर्बो लाइफ के साथ आएगी। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन के साथ 80W का वायर्ड अल्ट्रा फ्लैश चार्जर आ सकता है। यह बेहद ही कम समय में फोन को फुल चार्ज कर देगा। Vivo T4x 5G Release Date की चर्चा के बीच काफी लोग वीवो टी4एक्स 5जी की कीमत भी खोज रहे हैं। Vivo T4x 5G Price 30000 रुपये से शुरू हो सकती है। वीवो टी4एक्स 5जी रिलीज डेट पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी की लीक खूबियां
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
बैटरी6500
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

वीवो टी4एक्स 5जी में मिल सकता है 16MP का सेल्फी कैमरा

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी लवर्स को 16MP का शानदार कैमरा मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में एक नहीं, बल्कि कई AI पावर्ड फीचर्स खूबियां दी जा सकती हैं। इसमें एआई फोटो इरेजर, एआई फोटो एडिटर, एआई डॉक्यूमेंट के अलावा कई फीचर्स मिल सकते हैं।

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 15000 रुपये से शुरू हो सकती है। वीवो टी4एक्स 5जी रिलीज डेट अप्रैल 2025 बताई जा रही है। वीवो टी4एक्स 5जी की कीमत पर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। इसकी लॉन्च डेट को लेकर आने वाले दिनों में कुछ डिटेल सामने आ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories