Sunday, March 16, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G में धूम-धड़ाका करेगा टर्बो प्रोसेसर! 15000 रुपये से कम...

Vivo T4x 5G में धूम-धड़ाका करेगा टर्बो प्रोसेसर! 15000 रुपये से कम में मिल सकते हैं ये यूनिक कलर ऑप्शन्स

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: आपने कारों में टर्बो इंजन के बारे में सुना या पढ़ा होगा। मगर क्या आपने स्मार्टफोन में टर्बो प्रोसेसर के बारे में पढ़ा है। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि वीवो टी4एक्स 5जी में टर्बो प्रोसेसर आने वाला है। Vivo T4x 5G Launch Date in India की चर्चा के बीच इसके प्रोसेसर को लेकर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो के अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट काफी कमाल की खूबियों के साथ दस्तक दे सकती है। वीवो टी4एक्स 5जी की इंडिया लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं।

Vivo T4x 5G के कलर ऑप्शन्स का खुलासा

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने बताया है कि वीवो टी4एक्स 5जी फोन में एआई फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, हालिया लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 15000 रुपये से कम में पेश किया जा सकता है।

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को बजट फ्रेंडली सेगमेंट में लाने की तैयारी है। Vivo T4x 5G Launch Date in India की चर्चा के बीच रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन को 3 कलर विकल्पों के साथ उतारा जा सकता है। इसमें प्रोन्टो पर्पल, मरीन ब्लू और सफेद रंगों का ऑप्शन मिल सकता है। वीवो टी4एक्स 5जी की इंडिया लॉन्च डेट मार्च 2025 के आखिर में हो सकती है।

स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
बैटरी6500mah
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो टी4एक्स 5जी में आ सकता है 44W का वायर्ड फास्ट चार्जर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में दमदार AnTuTu बेंचमार्क स्कोर दिया जा सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, इस फोन की चिपसेट में 728000 AnTuTu स्कोर मिल सकता है। वहीं, इसमें 50MP के मेन कैमरे के साथ कुछ एआई खासियतों को भी जोड़ा जा सकता है। इसके फ्रंट में 16MP का हाईटेक खूबियों से लैस सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में 44W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की संभावना है। Vivo T4x 5G Launch Date in India सामने आने से पहले कंपनी ने बताया है कि इसमें 6500mah की टर्बो बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की आशंका जताई जा है। फिलहाल वीवो टी4एक्स 5जी की इंडिया लॉन्च डेट को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories