---Advertisement---

Vivo T5X 5G: पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में मिलेंगे ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स, क्या आएगी 7500mAh की बैटरी? सामने आए चौंकाने वाले लीक्स

Vivo T5X 5G: वीवो टी5एक्स 5जी मोबाइल अगले साल की शुरुआत में इंडिया में एंट्री मार सकता है। इस फोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। साथ ही कई धमाकेदार फीचर्स आने की भी उम्मीद है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025 11:34 पूर्वाह्न

Vivo T5X 5G
Follow Us
---Advertisement---

Vivo T5X 5G: वीवो फोन कंपनी की ‘टी’ सीरीज बजट मोबाइल सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। ऐसे में नए साल की शुरुआत के साथ ही फोन मेकर इसमें नया सदस्य यानी विस्तार दे सकती है। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो टी5एक्स 5जी फोन को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। ऐसे में अगर आप वीवो फैन हैं, तो आपको लेटेस्ट लीक्स काफी उत्साहित कर सकती हैं। एंट्री लेवल कैटेगरी में वीवो की अच्छी पकड़ देखने को मिलती है। ऐसे में वीवो का अपकमिंग मोबाइल आते ही धमाल मचा सकता है।

कब तक दस्तक देगा Vivo T5X 5G?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वीवो टी5एक्स 5जी फोन को जनवरी से मार्च 2026 के दौरान मार्केट में उतारने की योजना है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

वीवो टी5एक्स 5जी की संभावित प्राइस डिटेल

गत कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वीवो टी5एक्स 5जी का दाम बजट सेगमेंट में रखा जा सकता है। लीक्स की मानें, तो इसका दाम 15000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है।

आते ही गर्दा उड़ाएगी बड़ी बैटरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो टी4एक्स 5जी में 6500mAh की बैटरी पावर दी गई थी। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी डिवाइस में 7500mAh की बैटरी आ सकती है। अगर आप भूल गए हैं, तो आपको बता दें कि फोन मेकर ने टी4एक्स 5जी के टाइम पर दावा किया था कि 15000 रुपये के सेगमेंट में में इसकी बैटरी सबसे ज्यादा पावर के साथ आएगी। यही वजह है कि कई हालिया रिपोर्ट्स में इस बात पर बल दिया गया है कि अब कंपनी अपने फैन्स को एक बार फिर खुश कर सकती है और बड़ी बैटरी क्षमता के साथ धांसू फास्ट चार्जर दे सकती है।

स्पेक्सवीवो टी5एक्स 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा8MP

कैसा रहेगा प्रोसेसर और डिस्प्ले फीचर्स

उधर, कई अन्य लीक्स की मानें, तो अपकमिंग वीवो टी5एक्स 5जी में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 2000 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन आ सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प देखने को मिल सकता है। वहीं, कैमरे की बात करें, तो 50एमपी का एआई पावर्ड सेंसर अच्छी फोटोग्राफी कर सकता है। फोन के आगे की तरफ भी 8एमपी का शूटर आने का अनुमान है। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

UP News

जनवरी 26, 2026

Apple Gemini Deal

जनवरी 26, 2026

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G

जनवरी 26, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 25, 2026

Realme P4 Power 5G

जनवरी 25, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 25, 2026