Home टेक Vivo V50: 12GB रैम, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ फोन...

Vivo V50: 12GB रैम, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ फोन ने ली तूफानी एंट्री, प्री बुक करने पर मिलेगा 10% कैशबैक

Vivo V50: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन को 12GB रैम, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Flipkart पर लॉन्च कर दिया है। इसे प्री बुक करने पर 10% का कैशबैक मिलेगा।

0
Photo Credit: Vivo India

Vivo V50: वीवो ने अपने धाकड़ स्मार्टफोन वीवो वी50 को तूफानी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। फोन मेकर ने इसका डिजाइन और कई खूबियों को पहले ही रिवील कर दिया था। ऐसे में अब इस फोन की सभी खूबियों की जानकारी सामने रख दी गई है। कंपनी ने इस फोन को Flipkart वेबसाइट पर भी उतारा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी खूबियों के साथ ऑफर भी लिस्ट किया गया है। Vivo V50 Price मिडरेंज सेगेमेंट में रखा गया है। वीवो वी50 की कीमत इसके हाईटेक फीचर्स के साथ धमाका मचा सकती है।

Vivo V50 में धूम मचाएगा Funtouch OS 15

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन मेकर ने वीवो वी50 में 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी है। इसकी 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस काफी लोगों को आकर्षित कर सकती है। वीवो ने इस फोन को 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है। Flipkart पर इसे Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

यह फोन Funtouch OS 15 और एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर लाए गए इस फोन में IP68, IP69 रेटिंग दी गई है। यह फोन 6000mah की पावरफुल बैटरी के साथ आया है। इसमें 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट Vivo V50 Price 34999 रुपये रखी गई है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट वीवो वी50 की कीमत 36999 रुपये है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 40999 रुपये तय की गई है।

स्पेक्सवीवो वी50
डिस्प्ले6.77 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120hz
Photo Credit: Vivo India

वीवो वी50 पर मिलेगा 10 फीसदी का कैशबैक

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि Vivo V50 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP का डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का शूटर जोड़ा गया है। इस फोन में 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट दिए जाएंगे।

फोन कंपनी ने इस फोन में AI फीचर्स भी जोड़े हैं। Vivo V50 Price 10 फीसदी तक कम हो सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं, तो इस पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। Flipkart पर इस फोन को ऑफर के साथ पोस्ट किया गया है। वीवो वी50 की कीमत करने के लिए फ्लिपकार्ट ऑफर का लाभ उठाना होगा। इस फोन की सेल 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Exit mobile version