सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo V60 5G: क्या 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा बदल देगा मोबाइल...

Vivo V60 5G: क्या 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा बदल देगा मोबाइल फोटोग्राफी? 12 अगस्त को देगा दस्तक; जानें लीक प्राइस

Date:

Related stories

Vivo V60 5G: वीवो अपनी पॉपुलर ‘वी’ सीरीज में विस्तार करने जा रही है। वीवो ने अपने अपकमिंग ‘वी’ सीरीज स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक पेज पर काफी कुछ रिवील कर दिया है। वीवो वी60 5जी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आने के बाद लोगों के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी वीवो वी60 5जी फोन आते ही ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना लेगा। ऐसे में अगर आप वीवो का नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। इसके बाद आप पावरफुल और स्टाइलिश फोन खरीद सकेंगे।

Vivo V60 5G Launch Date in India

फोन मेकर ने बताया है कि वीवो वी60 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 12 अगस्त 2025 रखी गई है। सोशल मीडिया पर काफी लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Vivo V60 5G Price in India

इंटरनेट पर कई अलग-अलग लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो वी60 5जी फोन मिडरेंज सेगमेंट में धमाका कर सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, वीवो वी60 5जी की इंडिया में प्राइस 35 से 45000 रुपये के आसपास रहने की आशंका है। ऐसे में यह फोन अपने दाम से लोगों को महंगा भी लग सकता है।

Vivo V60 5G Specifications

स्मार्टफोन निर्माता ने बताया है कि आगामी वीवो वी60 5जी फोन में 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसमें Sony IMX882 सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 50MP ZEISS OIS के साथ Sony IMX766 सेंसर दिया जा सकता है। वीवो इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी जोड़ सकती है। इसके कैमरे में ZEISS मल्टीफोकल पोट्रेट, 10 गुना टेलीफोटो पोट्रेट और Vivo X Wedding vLog का सपोर्ट भी दिया जाएगा। ऐसे में वीवो वी60 5जी की स्पेसिफिकेशन्स मोबाइल फोटोग्राफी को बदल सकती हैं।

Photo Credit: Google, वीवो वी60 5जी की संभावित फोटो
स्पेक्सवीवो वी60 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 7 Gen 4
ओएसएंड्रॉयड 15
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो वी60 5जी में मिल सकते हैं दमदार एआई फीचर्स

अगर लीक्स पर भरोसा करें, तो अपकमिंग Vivo V60 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस दी जा सकती है। फोन मेकर के मुताबिक, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसमें बढ़िया गेमिंग एफिशियंसी के साथ धांसू स्पीड देखने को मिल सकती है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। इसमें गूगल जेमिनी के साथ कई पावरफुल AI खूबियां जोड़ने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories