बुधवार, जनवरी 14, 2026
होमटेकVivo V70 5G: इस फोन के आगे सब पड़ेंगे फीके! मोबाइल फोटोग्राफी,...

Vivo V70 5G: इस फोन के आगे सब पड़ेंगे फीके! मोबाइल फोटोग्राफी, गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी देगी छप्पड़फाड़ परफॉर्मेंस; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Vivo V70 5G: स्मार्टफोन मार्केट में वीवो अपनी ‘वी’ फोन सीरीज को अपडेट करने वाली है। कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो वी70 5जी मोबाइल आते ही बड़ा धमाका करने वाला है। बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ अपीलिंग डिजाइन ही नहीं, बल्कि जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। कंपनी इसमें एआई पावर्ड कैमरा भी शामिल करने की संभावना है। ऐसे में यह फोन मोबाइल फोटोग्राफी नए झंडे गाड़ सकता है।

Vivo V70 5G जल्द मार सकता है ग्रैंड एंट्री

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी वीवो वी70 5जी फोन को फरवरी से मार्च के आसपास लॉन्च करने की योजना है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे जनवरी के अंतिम दिनों में भारत में उतारने की संभावना जताई जा रही है।

कितना हो सकता है वीवो वी70 5जी का प्राइस

उधर, आगामी वीवो वी70 5जी फोन का अनुमानित प्राइस 39990 रुपये रखा जा सकता है। ऐसे में इसका दाम मिडरेंज कैटेगरी में तय किया जा सकता है। हालांकि, इसकी कीमत अभी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

फोटोग्राफी में दे सकता है जबरदस्त अनुभव

वहीं, कुछ हालिया लीक्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि वीवो वी70 5जी में बैक साइड पर 3 पावरफुल कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, जिसमें ओआईएस सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर जोड़ा जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी जा सकती है। आगे की ओर, 32एमपी का सेल्फी कैमरा शामिल करने का अनुमान है।

स्पेक्सवीवो वी70 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर90W
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

आते ही गेमर्स का बन सकता है फेवरेट

इसके अलावा, आगामी वीवो वी70 5जी फोन गेमर्स के लिए भी काफी शानदार साबित हो सकता है। कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट जोड़ सकती है। साथ ही वीवो अपना ओरिजिन ओएस भी दे सकती है, जिसमें कई सारे दमदार फीचर्स तहलका मचा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर भी शामिल कर सकती है। इसमें 6.78 इंच की स्क्रीन और 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की आशंका है। इससे फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस काफी आलीशान रह सकता है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इस मोबाइल को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories