Monday, March 17, 2025
HomeटेकVivo X200 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: किस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का 200MP...

Vivo X200 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: किस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का 200MP टेलीफोटो कैमरा मचाएगा सनसनी? जानें दोनों में बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Vivo X200 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: फ्लैगशिप स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं और कोई अच्छा विकल्प तलाश नहीं पा रहे हैं, तो इस खबर से आपका काम बन सकता है। Vivo X200 Pro फोन में काफी जबरदस्त कैमरा मॉड्यूल दिया है। ऐसे में इसका तुलना Xiaomi 15 Ultra से की जा रही है। शाओमी 15 अल्ट्रा फोन मंगलवार 12 बजे इंडिया में दस्तक दे चुका है। इससे पहले इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में वीवो एक्स200 प्रो बनाम शाओमी 15 अल्ट्रा में से कौन सा फोन कैमरे के मामले में दमदार साबित हो सकता है। वीवो एक्स200 प्रो, शाओमी 15 अल्ट्रा दोनों ही फोन में धांसू टेलीफोटो कैमरा मिलता है। आगे जानिए दोनों में अंतर की खास बातें।

Vivo X200 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: किसका 200MP कैमरा है कमाल?

अगर रियर कैमरे के मामले में वीवो एक्स200 प्रो की बात करें, तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Vivo X200 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है। 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 200MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। टेलीफोटो कैमरे में 85mm फोकल लैंथ और 1.4 का सेंसर साइज दिया गया है।

वहीं, Xiaomi 15 Ultra के रियर में चार कैमरे देखने को मिलते हैं। शाओमी 15 अल्ट्रा के रियर में 50MP का सोनी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। शाओमी ने अपने रियर कैमरे में Samsung लेंस का इस्तेमाल किया है। वीवो एक्स200 प्रो बनाम शाओमी 15 अल्ट्रा की जंग में दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

Vivo X200 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: दोनों के धांसू कैमरा फीचर्स

कैमरा खूबियों की बात करें, तो Vivo X200 Pro फोन में ऑटोफोकस, OIS, LED फ्लैश लाइट, ISO कंट्रोल, HDR सपोर्ट, डिजिटल जूम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वीवो एक्स200 प्रो में 32MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग लेंस मिलता है।

वहीं, Xiaomi 15 Ultra में भी वीडियो HDR सपोर्ट, ऑटोफोकस, डिजिटल जूम लेंस, टच टू फोकस, LED फ्लैश लाइट, OIS सपोर्ट मिलता है। शाओमी 15 अल्ट्रा में भी 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें वाइड एंगल लेंस जोड़ा गया है। ऐसे में कह सकते हैं कि वीवो एक्स200 प्रो बनाम शाओमी 15 अल्ट्रा की टक्कर में दोनों दमदार कैमरा स्पेक्स के साथ आते हैं।

स्पेक्सवीवो एक्स200 प्रोशाओमी 15 अल्ट्रा
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400Qualcomm Snapdragon 8 Elite
स्क्रीन6.78 इंच6.73 इंच
बैटरी6000 mAh5410mAh
रियर कैमरा50MP+50MP +200MP50MP+50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP32MP
रैम-स्टोरेज16GB -512GB16GB -512GB

वीवो एक्स200 प्रो बनाम शाओमी 15 अल्ट्रा में से किसे चुनें?

होली से पहले अगर आप किसी फ्लैगशिप कैमरा स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो Vivo X200 Pro vs Xiaomi 15 Ultra में से किसी भी फोन को चुन सकते हैं। वीवो एक्स200 प्रो, शाओमी 15 अल्ट्रा दोनों में ही धाकड़ कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया गया है। मगर Vivo X200 Pro और Xiaomi 15 Ultra की कीमत में थोड़ा अंतर देखा जा सकता है। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी फ्लैगशिप मोबाइल का चयन कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories