Tuesday, March 25, 2025
HomeटेकVivo X300 Pro 5G में तहलका मचा सकता है Snapdragon का एडवांस...

Vivo X300 Pro 5G में तहलका मचा सकता है Snapdragon का एडवांस प्रोसेसर, 200MP का पेरिस्कोप कैमरा पहली नजर में बनाएगा दीवाना!

Date:

Related stories

Vivo X300 Pro 5G: फोन बाजार में आने वाले अधिकतर मॉडलों में कैमरे पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। वीवो ने एक्स200 सीरीज की सफलता के बाद अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो एक्स300 प्रो 5जी में बेहद ही स्पेशल कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं।

अपकमिंग फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Snapdragon सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी के फीचर्स फ्लैगशिप फोन के हिसाब से सामने आ सकते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीवो एक्स300 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत पर काफी खोजबीन देखने को मिल रही है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में Vivo X300 Pro 5G Price in India पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Vivo X300 Pro 5G के बैक पैनल पर मिल सकते हैं 3 कैमरे

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन में 200MP का पेरिस्कोप कैमरा लोगों को एक मिनट में इसका दीवाना बना सकता है। इसके बैक पैनल पर 3 कैमरे आने की संभावना है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी के फीचर्स में 64MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

इसके फ्रंट कैमरा शूटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा तगड़ी खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है। इंटरनेट पर Vivo X300 Pro 5G Price in India को लेकर खूब चर्चा चल रही है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत 70000 रुपये से शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 प्रो 5जी की अनुमानित खूबियां
स्क्रीन6.82 इंच
प्रोसेसरSnapdragon
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी6500mah
रियर कैमरा64MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो एक्स300 प्रो 5जी में धूम मचाएगी 6500mah की दमदार बैटरी

अपकमिंग Vivo X300 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर दावा किया गया है कि इसमें 6.82 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मार्केट में धमाका कर सकती है। इसके साथ फ्रंट स्क्रीन पर पंच होल तकनीक के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी मिल सकती है।

वीवो एक्स300 प्रो 5जी के फीचर्स के तहत इसमें 12GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना लगाई जा रही है। इसमें 6500mah की धाकड़ बैटरी दी जा सकती है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत काफी लोगों को आश्चर्यचकित कर सकती है। Vivo X300 Pro 5G Price in India पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल डिटेल नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories