Vivo X300 Pro 5G: फोन बाजार में आने वाले अधिकतर मॉडलों में कैमरे पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। वीवो ने एक्स200 सीरीज की सफलता के बाद अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो एक्स300 प्रो 5जी में बेहद ही स्पेशल कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं।
अपकमिंग फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Snapdragon सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी के फीचर्स फ्लैगशिप फोन के हिसाब से सामने आ सकते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीवो एक्स300 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत पर काफी खोजबीन देखने को मिल रही है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में Vivo X300 Pro 5G Price in India पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
Vivo X300 Pro 5G के बैक पैनल पर मिल सकते हैं 3 कैमरे
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन में 200MP का पेरिस्कोप कैमरा लोगों को एक मिनट में इसका दीवाना बना सकता है। इसके बैक पैनल पर 3 कैमरे आने की संभावना है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी के फीचर्स में 64MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
इसके फ्रंट कैमरा शूटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा तगड़ी खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है। इंटरनेट पर Vivo X300 Pro 5G Price in India को लेकर खूब चर्चा चल रही है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत 70000 रुपये से शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।
स्पेक्स | वीवो एक्स300 प्रो 5जी की अनुमानित खूबियां |
स्क्रीन | 6.82 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
बैटरी | 6500mah |
रियर कैमरा | 64MP+50MP+200MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
वीवो एक्स300 प्रो 5जी में धूम मचाएगी 6500mah की दमदार बैटरी
अपकमिंग Vivo X300 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर दावा किया गया है कि इसमें 6.82 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मार्केट में धमाका कर सकती है। इसके साथ फ्रंट स्क्रीन पर पंच होल तकनीक के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी मिल सकती है।
वीवो एक्स300 प्रो 5जी के फीचर्स के तहत इसमें 12GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना लगाई जा रही है। इसमें 6500mah की धाकड़ बैटरी दी जा सकती है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत काफी लोगों को आश्चर्यचकित कर सकती है। Vivo X300 Pro 5G Price in India पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल डिटेल नहीं है।