Vivo X300 Pro 5G: एक टाइम था, जब वीवो सिर्फ अपने स्मार्टफोन के कैमरे की वजह से पॉपुलर था। मगर धीरे-धीरे वीवो कंपनी ने कैमरे के साथ डिजाइन, बैटरी और एआई फीचर्स पर भी फोकस करना स्टार्ट किया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो के फोन्स का कैमरा काफी जबरदस्त लेंस और स्पेक्स के साथ आता है। ऐसे में कंपनी अपनी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है। इंटरनेट पर वीवो एक्स300 प्रो 5जी मोबाइल को लेकर कई तरह की खूबियों का खुलासा हो रहा है।
वीवो एक्स300 प्रो 5जी की लॉन्च डेट
कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन चीन के घरेलू बाजार में अक्तूबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। ऐसे में लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो वीवो इस फोन को दिसंबर 2025 तक भारत में लॉन्च कर सकती है।
वीवो एक्स300 प्रो 5जी का दाम
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो दावा किया जा रहा है कि आगामी वीवो एक्स300 प्रो 5जी स्मार्टफोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में उतारा जा सकता है। लीक्स के मुताबिक, इसका दाम 99999 रुपये से स्टार्ट होने की आशंका जताई जा रही है।
Vivo X300 Pro 5G में गर्दा उड़ाएगा धाकड़ कैमरा
इंटरनेट पर कई लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन व्लॉगर्स का पसंदीदा मोबाइल बन सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो कंपनी इस अपकमिंग फोन में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप जोड़ सकती है। इसमें बैक पैनल पर 3 कैमरे देखने को मिल सकते हैं।
इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर आने की संभावना है। इसमें दमदार सैमसंग का लेंस दिया जा सकता है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 200MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल किया जा सकता है। इसमें बढ़िया जूम क्षमता मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, इसके फ्रंट में भी 50MP का वाइड एंगल सेल्फी लेंस जोड़ने की चर्चा है।
स्पेक्स | वीवो एक्स300 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 9500 |
ओएस | एंड्रॉयड 16 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
स्क्रीन | 6.5 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 7000mAh |
चार्जर | 100W |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+200MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
वीवो एक्स300 प्रो 5जी में मिल सकती हैं ये धाकड़ खूबियां
कई अन्य लीक्स के अनुसार, वीवो एक्स300 प्रो 5जी में आलीशान 6.5 इंच की एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ 3000 निट्स की ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। वहीं, फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। यह चार्जर लगभग 25 से 30 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। हालांकि, अभी तक वीवो ने इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है।