Monday, May 19, 2025
Homeटेकलोगों की धड़कनें बढ़ाने इस दिन लॉन्च होगी Vivo X90 Series, स्मार्टफोन...

लोगों की धड़कनें बढ़ाने इस दिन लॉन्च होगी Vivo X90 Series, स्मार्टफोन के ये फीचर्स जीत रहे दिल

Date:

Related stories

Vivo X90 Series: Vivo के स्मार्टफोन्स ने भारत में अपना दबदबा बना रखा है। कंपनी के स्मार्टफोन्स को उनके पीचर्स के कारण बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनी अपने पोर्टफोलियो में Vivo X90 Series को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। खबरों की मानें तो इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 26 अप्रैल को भारत में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Vivo X90 और Vivo X90 Pro में मिल सकते हैं ये फीचर्स

वीवो की इस अपकमिंग सीरीज Vivo X90 Series में Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को बेहतरीन फीचर्स से नवाजा गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में कैमरा और बैटरी में ही अंतर दिए जा सकते हैं। Vivo X90 में Triple Rear Camera (50MP + 12MP +12MP) दिया जा सकता है।  इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। Vivo X90 Pro में Triple Rear Camera (50MP + 50MP +12MP) और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

BrandVivoVivo
ModelVivo X90Vivo X90 Pro
Display Size6.78 Inches6.78 Inches
Display TypeAMOLEDAMOLED
Display Resolution1260 x 2800 Pixels1260 x 2800 Pixels
Refresh Rate120Hz120Hz
Operating SystemAndroid 13 based Funtouch 13Android 13 based Funtouch 13
ProcessorMediTek Dimensity 9200MediTek Dimensity 9200
CPUOcta CoreOcta Core
GPUImmortalis-G715Immortalis-G715
Storage8GB/128GB,  8GB/256GB, 12GB/256GB, 12GB/512GB8GB/256GB, 12GB/256GB, 12GB/512GB
Rear CameraTriple Rear Camera (50MP + 12MP +12MP)Triple Rear Camera (50MP + 50MP +12MP)
Front Camera32MP Selfie Camera32MP Selfie Camera
Battery Capacity4810 mAh4870 mAh
Battery TypeLi-PoLi-Po

यह है अनुमानित कीमत

उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में Vivo X90 की कीमत 42390 रुपए से शुरू हो सकती है तो वहीं Vivo X90 Pro की शुरुआती कीमत 57190 रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Latest stories