Sunday, May 18, 2025
HomeटेकVivo Y29 5G: वीवो ने अचानक लॉन्च किया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, 16GB...

Vivo Y29 5G: वीवो ने अचानक लॉन्च किया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ ले सकेंगे इमर्सिव एंटरटेनमेंट का मजा

Date:

Related stories

Vivo Y29 5G: वीवो ने कुछ दिन पहले ही अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो एक्स200 सीरीज (Vivo X200 Series) को लॉन्च किया था। अभी लोगों पर से इसका खुमार भी नहीं उतरा था कि फोन मेकर ने अचानक से एक बड़ा धमाका कर दिया है। जी हां, वीवो ने बजट फ्रेंडली सेगमेंट में अपना नया फोन Vivo Y29 5G लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट फोन में एक नहीं, बल्कि ढेर सारी गजब की खूबियां दी गई हैं।

Vivo Y29 5G में आसानी से कर सकेंगे मल्टीटास्किंग

मिडरेंज सेगमेंट में वीवो का यह फोन तहलका मचा सकता है। इस फोन के साथ
‘इट्स माए स्टाइल’ नाम से टैगलाइन दी है। Vivo Y29 5G Specs की बात करें तो काफी शानदार हैं। कंपनी ने इस फोन में 8GB रैम के साथ 8GB की एक्सटेंटेंड रैम दी है। इस तरह से यूजर्स 16GB रैम का फायदा ले पाएंगे।

इस वजह से इस मोबाइल में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकेगी। इसमें 25 से ज्यादा ऐप्स को चलाया जा सकेगा। इतना ही नहीं, वीवो के मुताबिक, इसमें 64 से अधिक भारी गेम्स को रखा जा सकेगा। इसमें 256GB की सुपर लार्ज इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऐसे में यह फोन इमर्सिव एंटरटेनमेंट दे सकता है।

Vivo Y29 5G की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो ने बताया है कि इस नए स्मार्टफोन Vivo Y29 5G में 6.68 इंच की डॉच डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। साथ ही 1000 निट्स की ब्राइटनेस और आई प्रोटेक्शन मोड, इमर्सिव व्यू और LCD HD प्लस स्क्रीन आती है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट मिलता है।

फोन को 5500mah की बैटरी से लैस किया गया है। इसके साथ 44W का फास्ट चार्जर दिया गया है। यह लगभग 79 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगा। कंपनी ने इसमें 50MP का एआई प्राइमरी कैमरा और एक सेंसर दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फीचर्सवीवो फोन की डिटेल्स
डिस्प्ले6.68 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैटरी5500mah
बैक कैमरा50MP+0.08MP
सेल्फी कैमरा8MP

Vivo Y29 5G Price: सभी वेरिएंट्स का दाम

बजट सेगमेंट में Vivo Y29 5G फोन काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इसे 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। 4GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 13999 रुपये है। 6GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15499 रुपये है। वहीं, 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16999 रुपये में लाया गया है।

इसके 8GB रैम 256GB वाले वेरिएंट का दाम 19999 रुपये है। कंपनी इस पर 1500 रुपये का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर Glacier Blue, Titanium Gold और Diamond Black रंगों में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी सेल की कोई जानकारी नहीं दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories