सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo Y400 5G: किफाएती दाम में आ गया अंडरवाटर फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन,...

Vivo Y400 5G: किफाएती दाम में आ गया अंडरवाटर फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन, हाईटेक AI फीचर्स आसान बना देंगे लाइफ; 7 अगस्त से शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Vivo Y400 5G: अगर आप बजट के अंदर किसी दमदार मोबाइल फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो वीवो वाए400 5जी मोबाइल आपकी पसंद बन सकता है। इस नए फोन में स्टाइलिश डिजाइन से लेकर तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमें ढेर सारी एआई खूबियों को शामिल किया गया है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे इस फोन का दाम फ्लैगशिप श्रेणी में होगा। मगर ऐसा नहीं है, जी हां, फोन मेकर ने वीवो वाए400 5जी फोन को मिडरेंज कैटेगरी में किफाएती प्राइस पर लॉन्च किया है।

Vivo Y400 5G Price in India

फोन मेकर ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि वीवो वाए400 5जी की इंडिया में कीमत 21999 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने इसका दाम 26999 रुपये निर्धारित किया है। मगर इस फोन पर 18% की छूट मिल रही है। वहीं, इस फोन की पहली सेल 7 अगस्त 2025 से स्टार्ट होगी। इसके अलावा इस किफाएती फोन पर कई ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं।

Photo Credit: Vivo

Vivo Y400 5G Features

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि वीवो वाए400 5जी में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 256G की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मगर इस फोन का सबसे खास फीचर है अंडरवाटर फोटोग्राफी। इस खूबी की वजह से इस फोन से आसानी से स्विमिंग पूल के अंदर भी मोबाइल फोटोग्राफी की जा सकती है। वीवो वाए400 5जी के फीचर्स के तहत इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले और एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है।

स्पेक्सवीवो वाए400 5जी
चिपसेटSnapdragon 4 Gen 2
डिस्प्ले6.67 इंच
रैम-स्टोरेज8GB-256G
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो वाए400 5जी फोन में धूम मचाएंगे दमदार AI फीचर्स

कंपनी ने Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डबल कैमरा दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का Bokeh सेंसर दिया गया है। इसके साथ रियर फ्लैश भी मिलती है। इसके रियर कैमरे में Night, Portrait, Photo, Video, 50 MP, Pano, Documents, Slo-mo, Time-lapse, Pro, Dual View और Live Photo के फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट शूटर जोड़ा गया है। इसके अलावा इस फोन में एआई इमेजिंग स्टूडियो, एआई इरेज 2.0, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, एआई नोट असिस्ट, एआई डॉक्यूमेंट, सर्कल टू सर्च, फोकस मोड और एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories