बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमटेकWhatsApp पर सिर्फ चैटिंग ही मत करो, इन 5 तरीकों से हर...

WhatsApp पर सिर्फ चैटिंग ही मत करो, इन 5 तरीकों से हर महीने घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई: जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

WhatsApp: स्मार्टफोन में अधिकतर लोग व्हाट्सएप चैटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया का यह ऐप अगर फोन में न हो, तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो सकती है। दरअसल, व्हाट्सएप अब लोगों की रोजाना लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि मेटा के अधीन इस ऐप में कई सारे बदलाव लगातार किए जा रहे हैं। इससे यूजर्स को चैटिंग के दौरान काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। मगर क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप के जरिए घर बैठे-बैठे मोटी कमाई की जा सकती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी डिटेल।

WhatsApp: व्हाट्सएप बिजनेस से कमाई

इंडिया में अधिकतर लोग व्हाट्सएप का नॉर्मल वर्जन यूज करता है। मगर व्हाट्सएप बिजनेस वर्जन हर महीने अच्छी कमाई करने का बढ़िया तरीका बन सकता है। अगर आप किसी तरह का कारोबार करते हैं, तो उस व्यापार को व्हाट्सएप बिजनेस के माध्यम से बढ़ा सकते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस पर अपने कारोबार को प्रमोट कर सकते हैं। इस दौरान प्रोडक्ट कैटलॉग, लैबल्स, ऑटोमैटिक रिप्लाई और बिजनेस प्रोफाइल का टैग मिल सकता है। ऐसा करने से ग्राहकों तक बढ़िया पहुंच मिलेगी। इससे कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है।

WhatsApp: एफिलिएट बिजनेस का काम

सोशल मीडिया के इस फेमस प्लेटफॉर्म पर किसी कंपनी के साथ जुड़कर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर एफिलिएट बिजनेस के जरिए हर महीने तगड़ी कमाई हो सकती है। व्हाट्सएप पर किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है। अगर कोई आपके लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

व्हाट्सएप पर पेड सब्सक्रिप्शन

इस प्लेटफॉर्म पर चैटिंग के अलावा आप एक अन्य तरीके से भी कमाई कर सकते हैं। WhatsApp पर एक ग्रुप बनाकर उसमें पेड प्रमोशन कर सकते हैं। साथ ही किसी वेबसाइट या कंपनी का पेड सब्सक्रिप्शन प्रदान कर सकते हैं। अगर एक बार आपके साथ काफी संख्या में लोग जुड़ गए, तो फिर हर महीने अच्छी इनकम हो सकती है।

व्हाट्सएप से डिजिटल सर्विस

वहीं, WhatsApp के जरिए आप डिजिटल सर्विस देने का काम कर सकते हैं। इसके लिए एक ग्रुप का निर्माण करें और फिर उसके जरिए कई डिजिटल काम कर सकते हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से ही पोस्टर डिजाइन, डिजिटल एनिमेशन और फोटो बनाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।

व्हाट्सएप पर इन कार्यों से भी हो सकती है कमाई

इसके अलावा WhatsApp के माध्यम से किसी कंपनी के साथ जुड़कर कंटेंट, वीडियो एडिटिंग, व्लॉग बनाने का काम भी कर सकते हैं। इससे भी महीने में अच्छी कमाई होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories